लंबे समय से बाढ़डा में विधायक जीते लेकिन मतदाता हारे : रणसिंह मान

January 23, 2024

लंबे समय से बाढ़डा में विधायक जीते लेकिन मतदाता हारे : रणसिंह मान

किसान नेता राजू मान बोले किसान आंदोलन के घाव अभी हरे, 26 जनवरी का ट्रैक्टर मार्च खोलेगा सरकार की आंखें

बडराई में किसान कांग्रेस ने मान की अगुवाई में चलाया घर घर कांग्रेस अभियान

बाढ़डा, 23 जनवरी रवि पथ :

प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने बडराई गांव में किसान कांग्रेस द्वारा घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र में विधायक जरुर जीतते रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि यहां के मतदाताओं के हाथ हार ही लगी है और इलाका विकास की दृष्टि से पिछड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन का दौर है और उसके लिए हम सबको एकजुटता दिखानी होगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और पार्टी का घर घर कांग्रेस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है ताकि जनविरोधी केंद्र की मोदी और प्रदेश की गठबंधन सरकार को बेनकाब करने के साथ उनकी विदाई तय की जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से 9 फरवरी को दादरी में होने वाली जनाक्रोश रैली में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

किसान नेता राजू मान ने कहा कि किसान आंदोलन के घाव अभी भी हरे हैं। उन्होंने कहा कि किसान- मजदूरों की एकजुटता के कारण तीन काले कानून बेशक मोदी सरकार ने वापिस ले लिये हों पर एमएसपी समेत किए कई वायदे अभी अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को चरखी दादरी में होने वाला ट्रैक्टर मार्च सरकार की आंखें खोल देगा।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच रणसिंह, मास्टर रणधीर, रामकुमार, जोशी नंबरदार, मास्टर अत्तर सिंह, चरणसिंह, सुबेसिंह, केसर, जगबीर, मीरसिंह, रामपाल, होशियार प्रधान, बख्तावर सिंह, कुलबीर, सतीश, परमानंद मास्टर, मनीराम नंबरदार, तरेंद्र, सुखबीर, देवेंद्र, योगेन्द्र, मुकेश, पवन, रोहताश, धर्मबीर, करण सिंह, लीलूराम, डॉ शमशेर, प्रेम, सतीश, राजबीर, कमल सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags: , , , , ,