राह ग्रुप ने हिमपुत्री को यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2023–24 से किया सम्मानित

January 23, 2024

राह ग्रुप ने हिमपुत्री को यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2023–24 से किया सम्मानित

रीना भट्टी ने राह ग्रुप और अवर्स अकेडमी का जताया आभार

हिसार रवि पथ न्यूज :

राह ग्रुप फाउंडेशन एवं अवर्स अकैडमी द्वारा यूथ आइकॉन अवार्ड 2023–24 कार्यक्रम का आयोजन अवर्स अकेडमी में किया गया। इस अवसर पर हिमपुत्री के नाम से प्रख्यात बालक गांव की बेटी रीना भट्टी को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ की अध्यक्षता व आवर्स एकेडमी के निदेशक सुरेन्द्र पूनिया के मार्गदर्शन में हुए इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि डीएसपी फतेहाबाद जयपाल सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने शिरकत की। इस दौरान अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी नरेश यादव हांसी, पूर्व पार्षद रविन्द्र सिंह श्योराण व भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन चरण सिंह मलिक मौजूद रहे। यूथ आइकॉन अवार्ड का शुभारंभ आचार्य फणीसानंद महाराज ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से किया। पर्वतारोही रीना भट्टी ने यूथ आइकॉन अवॉर्ड दिए जाने पर राह ग्रुप एवं अवर्स अकेडमी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा युवाओं के मार्गदर्शन और हौसले के लिए कार्य करती रहेगी।

युवाओं के लिए आइकॉन है हिमपुत्री रीना भट्टी : डीएसपी

फतेहाबाद के डीएसपी जयपाल सिंह ने सभी यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित होने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमपुत्री रीना भट्टी युवाओं के लिए आइकॉन हैं और युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए आगे बढ़कर जो रीना भट्टी ने देश प्रदेश में अपना, अपने माता-पिता और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है वह काबिले तारीफ है।

अथक प्रयास और संघर्ष की मिसाल है रीना भट्टी : नरेश सेलपाड़

राह ग्रुप फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ ने यूथ आइकॉन अवार्ड दिए जाने पर हिमपुत्री रीना भट्टी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि ऐसे होनहार युवाओं को सम्मानित करने का मौका मिला है। नरेश ने कहा कि अथक प्रयास और संघर्ष की मिसाल है रीना भट्टी जिसने विषम से विषम परिस्थितियों में अपने को साबित करके दिखाया है। सेलपाड़ ने कहा कि एक साधारण परिवार से होकर अपने संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना और दिक्कतों को सहन करते हुए मंजिल पाना बहुत बड़ी बात होती है और यह सब हिमपुत्री रीना भट्टी ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं पर उन्हें गर्व है।

Tags: , , , , ,