चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

April 22, 2024

चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों से मांगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची

हिसार, 22 अप्रैल रवि पथ :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिना किसी ठोस कारण के गैर हाजिर रहने, कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्घ नियमानुसार एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची मांगी है, जिनकी मतदान तथा मतगणना के अलावा उनके साथ चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। उपायुक्त ने ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों का उल्लेख करने के लिए भी कहा है, जो सही से कार्य नहीं कर रहे हैं या काम में लापरवाही कर रहे हैं। यह सूची दो दिन के भीतर सहायक निर्वाचन अधिकारियों से तलब की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनावी प्रक्रिया सबसे अहम मानी जाती है। इसलिए अधिकारियों/कर्मचारियों को इस प्रक्रिया के लिए लगाई गई जिम्मेवारियों को पूरी मेहनत, लगन व गंभीरता से करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व के कई चुनावों में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों/कर्मचारियों को निलंबन व टर्मिनेट तक किया गया है, इसलिए चुनाव से संबंधित ड्यूटी को कोई भी अधिकारी या कर्मचारी हल्के में न लें। अपने कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वे दो दिन के भीतर प्रेजाइडिंग ऑफिसर, सहायक प्रेजाइडिंग ऑफिसर के साथ-साथ उन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी विस्तृत ब्यौरा भेजें जिनकी ड्यूटी चुनाव के संबंध में लगाई गई है। चुनाव कार्यालय की तरफ से अवगत करवाया गया कि अभी तक 7 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 9 एईओ, 1576 पीओ, 1576 एपीओ, फ्लाईंग स्कवायड टीम में 168, वीडियो सर्विलांस टीम में 21, एसएसटी टीम में 84, वीडियो व्यूविंग टीम में 14, चुनाव कार्यालय के 20, नोडल अधिकारी 30, मास्टर ट्रैनर 40 के अलावा सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लगभग 1500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी अर्पित सांगल, जिला परिषद सीईओ कुलभूषण बंसल, डीआरओ चेतना चौधरी तथा चुनाव तहसीलदार जगदीप मान आदि  उपस्थित थे।

 

Tags: , , , ,