सडक़ मार्गों के लंबित कार्यों को तत्परता से पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

July 23, 2021

सडक़ मार्गों के लंबित कार्यों को तत्परता से पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों की पालना जरूरी।

हिसार, 23 जुलाई  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत किए जाने वाले सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियों कॉन्फ्रेंस सभागार में सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद्ï द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए है, उनकी पूरी तरह से पालना करनी सुनिश्चित की जाएं ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेें। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत सडक़ मार्गों पर स्पीड़ ब्रेकर, सफेद पट्टïी, साइन बोर्ड, संभावित दुर्घटना क्षेत्र के साइन बोर्ड तथा लाईटें लगाई जाएं। उन्होंने विभिन्न सडक़ मार्गों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अग्रोहा-आदमपूर रोड़, सीसवाल-लाखपुल रोड़, कोहली रोड़, आदमपूर-लाडवी रोड़ ,हांसी स्थित जींद चौक, बधावड़ रोड़, ज्ञानपूरा रोड़, किरतान रोड़, गढ़ी-हांसी, आदमपूर बस स्टैण्ड से भादरा फाटक, सूरेवाला से उकलाना भूना रोड़, मार्बलसिटी से बिठमड़ा सडक़, ढंढूर फलाईऑवर आदि की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों की उल्लघंना करने वाले चालकों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में एंबुलेंस की सेवाएं शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने दिन-प्रतिदिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दो पहिया वाहन चालकों से हेल्मेट लगाने, वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, गाडी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, ऑवरटेक करते समय सावधानी बरतने की अपील की ताकि सडक़ दुर्घटनओं में कमी लाई जा सकें।
इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत, नगराधीश विजया मलिक, उप-पुलिस अधिक्षक जोगेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।