ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ

July 23, 2021

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ

हिसार, 23 जुलाई  रवि पथ :

पंजाब नैशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा (वन-जीपी/ वन-बीसी) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस विरेंद्र श्योराण, पीएनबी के रिटायर्ड प्रबंधक प्रहलाद सिंह, डीएफएम धर्मपाल, अमित कुमार व बीपीएम अन्नू मलिक ने विशेष रूप से शिरकत की।
वक्ताओं ने कहा की आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू करें। ऐसा करके दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं।

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए उन्हें उद्यम प्रोत्साहन नीति, विभिन्न ऋण योजनाओं तथा विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। संस्थान के संचालकों के तरफ से जानकारी दी गई कि आने वाले दिनों में मशरूम कल्टीवेशन, फ्रिज, एसी रिपेरिंग, इलेक्ट्रिक मोटर वाइंडिंग, कम्प्युटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, जूट प्रॉडक्ट, सिलाई व सॉफ्ट टॉय मेकर एंड सेलर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पी. एन. बी. आरसेटी, राजगढ़ रोड़, नजदीक पचंायत घर, गंगवा, हिसार मे जमा करवा सकते है। इस मौके पर चंचल, नेहा सैनी, संदीप, अनिल कुमार, प्रोमिला, वेदप्रकाश, रवि आदि मौजूद रहे ।