अंत्योदय सरल में कम स्कोर वाले विभागों से मांगा जाएगा जवाब

March 17, 2020

अंत्योदय सरल में कम स्कोर वाले विभागों से मांगा जाएगा जवाब
सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की तमाम महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा
हिसार, 17 मार्च रवि पथ
सीएमजीजीए (मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी) कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का समय पर व आसानी से लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने अंत्योदय सरल योजना शुरू की है लेकिन कुछ जिलों में अपेक्षा के अनुरूप गति से कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने संबंधित जिलों के उपायुक्तों से अंत्योदय सरल योजना में धीमी गति से कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों से जवाब तलब करने और स्कोर में सुधार करवाने को कहा।


परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए शुरू की गई योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं नियमित रूप से इन योजनाओं की समीक्षा करते हैं, इसलिए सभी अधिकारी मुस्तैदी, जिम्मेदारी व ईमानदारी से अपने कत्र्तव्यों का निवर्हन करें।
अंत्योदय सरल परियोजना की समीक्षा के दौरान पीडी डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि जनता को 525 से अधिक सरकारी सेवाएं व योजनाएं तय समय में एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने की दिशा में यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रही है। दिसंबर 2017 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 89 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से अधिकतर आवेदकों को निर्धारित समयावधि में सेवाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, श्रम विभाग व जिला खाद्यापूर्ति विभाग की धीमी गति के चलते जिला के रैंक में कमी देखी जा रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को इन विभागों के अधिकारियों से इसका कारण पूछने व भविष्य में कार्य की गति को तेज करने की चेतावनी देने को कहा।


हायर एजुकेशन मॉडल्यूल्स में महाविद्यालयों को नैक एक्रेडेटिड बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्होंने हिसार जिला की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिसार व हांसी के सरकारी महाविद्यालयों ने आंतरिक मूल्यांकन व नैक मान्यता के लिए बनाए गए एक्शन प्लान को क्रियान्वित करने में काफी बढ़त प्राप्त की है। हिसार के राजकीय महाविद्यालय को प्रथम चरण में नैक एक्रेडेशन के आंतरिक मूल्याकन के लिए चिह्निïत किया गया है। उन्होंने सक्षम हरियाणा (शिक्षा) में छह पायदान के सुधार के लिए भी हिसार को शाबासी दी। उन्होंने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सर्विस बुक को ऑनलाइन व डिजिटाइज करने के कार्य की भी समीक्षा की और इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के संबंध में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि युवाओं को रोजगार एवं कौशल प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए सक्षम योजना (रोजगार) शुरू की गई है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में भी कई अहम घोषणाएं की हैं और बजट में पहली बार रोजगार पर इतना फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का आईटीआई व पॉलीटेक्निक संस्थानों से निकलने वाले 80 प्रतिशत युवाओं की प्लेसमेंट का लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए रोजगार विभाग, आईटीआई व बहुतकनीकी संस्थान मिलकर कार्य करें।
परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने पीसीपीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, नशीली दवाओं पर प्रतिबंध, पोक्सो एक्ट, सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों के समाधान, हरपथ, हरियाणा विजन जीरो व ई-चालानिंग, महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू किए गए वन स्टॉप सेंटर, स्वच्छ सर्वेक्षण सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और इनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, हिसार पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, हांसी पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह, हिसार एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश, हांसी एसडीएम जितेंद्र सिंह, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम अश्वीर सिंह, डीआरओ राजबीर धीमान, डीडीपीओ सूरजभान, सीएमजीजीए स्पर्श महेश्वरी व एलीना, डीएफएससी सुभाष सिहाग, जिला सूचना अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।