जिन गांवों में ओलावृष्टिï से फसलों में नुकसान हुआ वहां करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी : जेपी दलाल

March 16, 2020

जिन गांवों में ओलावृष्टिï से फसलों में नुकसान हुआ वहां करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी : जेपी दलाल
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बरवाला क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का निरीक्षण किया
हिसार, 16 मार्च रवि पथ
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आज बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी गारण सहित अन्य क्षेत्रों में ओलावृष्टिï से फसलों में हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है वहां सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। इस अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग व एसडीएम राजेश कुमार भी उनके साथ थे।


कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ओलावृष्टिï से फसलों में हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली और कहा कि प्रभावित किसान अपने फार्म भरकर संबंधित बीमा कंपनियों व कृषि अधिकारियों को दें ताकि उनकी समय से तसदीक करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टिï से फसलों में हुए नुकसान का समुचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि गिरदावरी के संबंध में अगर कोई अधिकारी या पटवारी कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व किसानों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद कुमार, उपमंडल कृषि अधिकारी पवन कुमार, सरपंच प्रतिनिधि सूरत सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।