बायोलॉजिस्ट डॉ रमेश पूनिया और उनके सहयोगी कर्मचारियों ने कोरोना पॉजिटिव बंदियों के साथ अनूठे ढंग से खुशियां बांटकर मनाया गणतंत्र दिवस,फलाहार और अन्य आवश्यक सामग्री बांटकर मनाई खुशियां

January 26, 2022

बायोलॉजिस्ट डॉ रमेश पूनिया और उनके सहयोगी कर्मचारियों ने कोरोना पॉजिटिव बंदियों के साथ अनूठे ढंग से खुशियां बांटकर मनाया गणतंत्र दिवस,फलाहार और अन्य आवश्यक सामग्री बांटकर मनाई खुशियां

रवि पथ न्यूज़ :

गणतंत्र दिवस पर आज स्वास्थ्य विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ रमेश पूनिया और उनके सहयोगी कर्मचारियों ने अनूठे ढंग से गणतंत्र दिवस मनाया।यादव धर्मशाला में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर में पॉजिटिव रोगियों को फलाहार और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की और खुशियां मनाई।डॉ रमेश पूनिया ने कोविड पॉजिटिव बंदियों से उनके समक्ष आने वाली अन्य समस्याओं के बारे में पूछा और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिलाया।गौरतलब है कि पिछले दिनों जेल में काफी संख्या में कोविड पॉजिटिव रोगी पाए गए थे जिनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर यादव धर्मशाला में भेज दिया गया था। गत दिनों कोविड केयर सेंटर में रजाईयों की व्यवस्था का उचित प्रबंध ना होने पर डॉ रमेश पूनिया के प्रयासों से रजाइयों का प्रबंध किया गया था।

इससे पूर्व भी डॉ रमेश पूनिया ने कोरोना काल के दौरान पिछली लहरों में कोविड मरीजों के लिए जाट धर्मशाला में गर्मी के मौसम में कूलरों और गद्दों की व्यवस्था भी करवाई थी।इस अवसर स्वास्थ्य विभाग के उनके सहयोगी एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद,अनूप सिंह,सुनील कुमार, कॉविड केयर सेंटर में ड्यूटीरत डॉ अमिता सैनी और स्टाफ नर्स सुमन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।