25 दिसंबर तक खेल ग्रेडेशन प्रमाण-पत्र बना सकते है चयनियत एवं प्रतिक्षारत खिलाड़ी

25 दिसंबर तक खेल ग्रेडेशन प्रमाण-पत्र बना सकते है चयनियत एवं प्रतिक्षारत खिलाड़ी

भिवानी, 17 नवंबर रवि पथ :

हरियाणा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पात्र चयनित एवं प्रतिक्षारत खिलाड़ी, अपने पूर्ण दस्तावेज जमा करवाकर 25 दिसंबर तक जिला खेल कार्यालय भिवानी में अपना खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र बनवा सकते हंै।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा दी जानकारी के अनुसार जिन पात्र खिलाडिय़ों ने खेल कोट के तहत हरियाणा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के लिए आवेदन किया था और जो अब चयनित एवं प्रतिक्षारत है। वे पात्र खिलाड़ी उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा के दिनांक 9 अक्टूबर 2020 के आदेशानुसार 25 मई 2018 नीति के अनुसार अपना खेल ग्रेडेशन प्रमाण-पत्र बनवा सकते हंै। प्रार्थी अपना आवेदन फार्म सभी दस्तावेजों सहित पूर्ण करके जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय भिवानी में जमा करवाकर 25 दिसंबर तक खेल ग्रेडेशन प्रमाण-पत्र बना सकते हंै।