बीसी-ए वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय ऐतिहासिक: उपाध्यक्ष गंगवा

November 17, 2020

बीसी-ए वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय ऐतिहासिक: उपाध्यक्ष गंगवा

 विस उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा नूंह में हुए पिछड़ा वर्ग संगठन प्रतिनिधियों से रूबरू

नूंह, 17 नवंबर  रवि पथ :

 हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए वर्ग को 8 प्रतिशत भागीदारी प्रदान करने का ऐतिहासिक फैसला लेकर सरकार ने बीसी-ए वर्ग का मान बढ़ाया है। इस मान-सम्मान के उपलक्ष्य में पिछड़ा वर्ग समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से आगामी 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान-समारोह का आयोजन किया जाएगा।

समारोह में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करते हुए उनका आभार जताया जाएगा। गंगवा मंगलवार को नूंह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पिछड़ा वर्ग संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।