गांव खरड़ अलीपुर में फिट इंडिया-फ्रीडम मूवमेंट के तहत कार्यक्रम आयोजित।

September 13, 2021

गांव खरड़ अलीपुर में फिट इंडिया-फ्रीडम मूवमेंट के तहत कार्यक्रम आयोजित।

हिसार, 13 अगस्त रवि पथ :

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले के गांव खरड़ अलीपुर में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों की बलिदान गाथाओं के बारे में अवगत करवाया गया।
नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया-फ्रीडम मूवमेंट के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में समाज एवं राष्टï्र की प्रगति में युवाओं की भूमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक युवा कल्बों/संगठनों का गठन करके युवाओं का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल शक्ति अभियान, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित सरकारी की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। युवाओं के व्यक्तित्व एवं विकास को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाते हैं। नेहरू युवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोडक़र उनको एक्टिव रखना है। सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवा मंडल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। युवा मंडलों को सामाजिक मुद्दों पर काम करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवा क्लब से जुडऩे के लिए आयु 15 से 29 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। फिट इंडिया फ्रिडम मुवमेंट के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में गांव के एक सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को सदैव सक्रिय रखने के लिए विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण पौधारोपण कार्यक्रम तथा नेतृत्व की भावना के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। युवा मंडलों के द्वारा राष्टï्र के महापुरुषों, देशभक्तों, क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण जन्म दिवस का भी आयोजन किया जाता है ताकि युवा वर्ग उनसे प्रेरणा ले सके। नेहरू युवा केंद्र जिला के युवाओं के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। केंद्र के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा क्लबों का गठन करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी गांव के युवा अपने गांव में युवा क्लब का गठन करना चाहते हैं तो वह किसी भी कार्य दिवस को नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।