102 गावों में 14 हजार 588 व्यक्तियों की संपत्तियों की हुई रजिस्ट्रियां।

September 13, 2021

102 गावों में 14 हजार 588 व्यक्तियों की संपत्तियों की हुई रजिस्ट्रियां।

हिसार, 13 सितंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिले में 253 गावों को चिन्हित किया गया है। सभी गावों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा चुका है। योजना के तहत सर्वे ऑफ इंडिया से प्रथम एवं द्वितीय नक्शों को पूरा करवाने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक जिले के 102 गावों में लाल डोरे के अंदर 14 हजार 588 व्यक्तियों की संपत्तियों की रजिस्ट्री की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी।
इस अवसर पर वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि स्वामित्व योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाल डोरा के अंदर की संपत्ति का मालिकाना हक दिया जा रहा है। मालिकाना हक मिलने के पश्चात ग्रामीण अपनी संपत्ति पर बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने समय से चले आ रहे संपत्ति विवाद समाप्त होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे।

उपायुक्त ने ग्राम सचिवों को दिए निर्देश
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ग्राम सचिवों को ग्रामीण क्षेत्र में शामलात भूमि के दायरें में आने वाले गुरुद्वारा, मंदिर, मजिस्द, गलियां, कुएं, तालाब, स्कूल इत्यादि की रजिस्ट्री के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, साथ ही रजिस्ट्रियां कंप्यूटर पर अपलोड करने के लिए भी कहा गया। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में स्वामित्व योजना के तहत आयोजित की गई बैठक में ग्राम सचिवों को योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गिरदावरी के कार्य एवं लंबित इंतकाल को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में योजना के तहत चल रहे कार्यों की क्रमवार ग्राम स्तर पर समीक्षा की। इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र सिंह भारद्वाज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करतार सिंह, उप अधीक्षक कृष्ण कुमार तथा सहायक दिलबाग सिंह सहित विभिन्न गावों के ग्राम सचिव भी उपस्थित थे।