गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाएंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम : सीटीएम

December 10, 2021

गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाएंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम : सीटीएम

कहा, नगर शोभा यात्रा में शामिल होंगी विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां

हिसार, 10 दिसंबर  रवि पथ :

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय परिसर में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी एवं नगराधीश विजया मलिक ने बताया कि गीता जंयती महोत्सव के प्रथम दिन 12 दिसंबर को हरियाणावी समूह नृत्य, एकल नृत्य एवं लोक गायन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 13 दिसंबर को नृत्य नाटक, लोकगायन एवं भजन तथा 14 दिसंबर को नृत्य नाटिका एवं कोरियोग्राफर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिए स्टॉलें भी लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के समापन अवसर पर निकाली जाने वाली नगर शोभा यात्रा में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की आकर्षक झांकियां शामिल होंगी, इनमें जीयो गीता, कटला रामलीला, मिशन ग्रीन फाउंडेशन, पतंजलि/भारत स्वाभिमान, बालाजी सेवा समिति मेहंदीपुर, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला उद्योग केंद्र की झांकी शामिल होगी।