एनजीटी के आदेशों की अनुपालना में गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

November 19, 2020

एनजीटी के आदेशों की अनुपालना में गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त ने पर्यावरण अनापत्तियां प्राप्त परियोजनाओं की निगरानी के दिए निर्देश।

हिसार, 19 नवंबर रवि पथ :


राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की अनुपालना में गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों को लेकर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग हरियाणा द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों को लेकर की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में ऐसी सभी परियोजनाओं की सुक्षमता से निगरानी करें, जिनके द्वारा पर्यावरण क्लीयरेंस ली गई हैं। नियमित रूप से यह जांच की जाए कि संबंधित संस्थान द्वारा पर्यावरण क्लीयरेंस में अंकित सभी नियम व शर्तां को पूरा किया जा रहा है या नहीं। इस बारे में प्रत्येक माह रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी संस्थान या चल रही परियोजनाओं को भी चिन्हित किया जाए, जिनके लिए पर्यावरण क्लीयरेंस अनिवार्य है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में राज्य स्तर पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की कमेटी गठित है। इसी प्रकार से जिला में भी उपायुक्त की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें शहरी स्थानीय निकाय, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वन विभाग तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण क्लीयरेंस प्राप्त परियोजनाओं की प्रत्येक माह नियमित रूप से जांच की जाए तथा उल्लघंना पाए जाने पर की गई कार्यवाही के बारे में जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय कमेटी को रिपोर्ट दी जाए।