जिला कार्यकारणी में मिलेगा नये मेहनती, कर्मठ साथियों को मौका : कैप्टन भूपेंद्र सिंह

September 17, 2020

जिला कार्यकारणी में मिलेगा नये मेहनती, कर्मठ साथियों को मौका : कैप्टन भूपेंद्र सिंह

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण, उकलाना पहुंचे जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

उकलाना ,रवि पथ :

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में उकलाना में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने पौधारोपण किया और नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। भारतीय जनता पार्टी जिला हिसार के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार उकलाना में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पहुंचे। उकलाना पहुंचने पर जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप जला कर की गई वहीं जिला अध्यक्ष को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैप्टन भूपेंद्र ने उनके स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हाईकमान ने जो उनको जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको लेकर वह हाईकमान का आभार प्रकट करते हैं और हाईकमान एवं सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हैं कि वह पद का निर्वहन बड़ी जिम्मेदारी के साथ करेंगे।
कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिले और जिला हिसार में भाजपा पार्टी को और अधिक मजबूत किया जाए। किसानों पर पीपली में हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है लेकिन यह एकमात्र एक्सीडेंटल संयोग था सरकार कोई कोई मंशा नही थी कि किसानों पर लाठीचार्ज हो।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिन तीन अध्यादेशों को लेकर विपक्ष पार्टी राजनीति कर रही है उन्हें अध्यादेशों के बारे में जानकारी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस बात को लेकर वह विरोध कर रहे हैं वह सभी किसानों की हित की बातें अध्यादेश में शामिल हैं।
इस मौके पर वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन श्री निवास गोयल, निगरानी कमेटी के चेयरमैन रामफल नैन, सुभाष मवलिया, जसबीर श्योराण, सुनील खैरी, अमी सिंह, बिठमड़ा, रामशरण शर्मा, सत्यनारायण बंसल, कृष्ण खैरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।