बरसात से हुए जलभराव का विधायक बलराज कुंडू ने लिया जायजा, अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कराई जल निकासी की व्यवस्था

July 29, 2021

बरसात से हुए जलभराव का विधायक बलराज कुंडू ने लिया जायजा, अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कराई जल निकासी की व्यवस्था

निंदाना गांव के पास नवनिर्मित साइफन के चालू होने से किसानों को मिलेगी राहत।

152 डी हाईवे के पास नाले के अवरोध दूर करवाकर महम ड्रेन में डलवाया बरसाती पानी

महम, 29 जुलाई :

विधायक बलराज कुंडू ने आज महम हल्के के विभिन्न गांवों में बरसात के चलते हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और सिंचाई विभाग तथा बिजली महकमें के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी हिदायतें देते हुए जल निकासी की व्यवस्था करवाई। कुंडू सबसे पहले निंदाना गांव पहुंचे और किसानों से बातचीत कर जलभराव के ताजा हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने उनको बताया कि जलभराव से उनकी सैंकड़ों एकड़ फसलें खराब होने लगी हैं और जल्द ही खेतों से पानी नहीं निकाला गया तो गांव के सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।

ग्रामीणों के साथ विधायक कुंडू ने दक्षिण में महम रोड पर नवनिर्मित साइफन का जायजा लिया तो पता चला कि लगभग कार्य पूरा हो गया है लेकिन बिजली कनेक्शन ना होने से दिक्कत है। कुंडू ने तुरन्त बिजली महकमे एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उनको कड़ी हिदायतें देते हुए तुरन्त प्रभाव से साइफन चालू कर जल निकासी के निर्देश दिए।
इसके पश्चात बलराज कुंडू सरकारी अधिकारियों को साथ लेकर महम-लाखनमाजरा रोड से होकर गुजरने वाले निर्माणाधीन 152 डी हाईवे पर पहुंचे और वहां जलभराव की स्थित का जायजा लेते हुए अधिकारियों को महम ड्रेन के जरिये पानी निकासी के बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि पानी की निकासी के कार्य में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि अगर तुरन्त ही पानी की निकासी नहीं हुई तो किसानों की फसलें खराब हो सकती हैं और वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कुंडू ने हाईवे का निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों से भी बातचीत की और कहा कि उनके निर्माण कार्य के चलते ड्रेन में पानी जाने में कोई रुकावट ना आने पाए और वे भविष्य को देखते हुए यहां पर लोगों को खेतों में जाने के रास्ते का भी समुचित बंदोबस्त करें।