गांव सीसवाला में महिला कबड्डïी प्रतियोगिता का शुभारंभ, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने उद्घाटन अवसर पर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की

February 26, 2022

गांव सीसवाला में महिला कबड्डïी प्रतियोगिता का शुभारंभ, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने उद्घाटन अवसर पर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की

हिसार, 26 फरवरी  रवि पथ :

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाए गए अनूठे कार्यक्रमों के परीणाम स्वरूप बेटियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के अवसर मिले हैं और उन्होंने राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
वे शनिवार को गांव सीसवाला में शहीद भगत सिंह युवा मंडल एवं स्पोटर्स ग्रुप द्वारा आयोजित महिला कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की 41 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा द्वारा अंतर्राष्टï्रीय स्तर का मैट उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि वे पूरी मेहनत और लग्र से खेलों की तैयारी करें। खेलों में आगे बढऩे के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाएं सरकार उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन प्रधान सतबीर वर्मा, संजय खोवाल, महा सचिव रामचंद्र हुड्डïा, संदीप, नरेंद्र, बलजीत, सुंदर, राजू, प्रेम खोवाल, रवि, रामदेव आर्य व संजय खुराना सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।