अंतिम दिन 27 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र

April 23, 2019
अंतिम दिन 27 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र
हिसार लोकसभा के लिए प्राप्त हुए कुल 46 नामांकन
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 23 अप्रैल।
लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए नामांकन पत्र जमा करवाने के आज अंतिम दिन 27 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को जमा करवाए। इसके साथ ही हिसार लोकसभा से नामांकन करने वालों की संख्या 46 हो गई है।
आज नामांकन के अंतिम दिन हिसार की फ्रैंडस कालोनी निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर गोदारा पुत्र धर्मपाल, हिसार की प्रोफेसर कालोनी के निवासी निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर सिंह पुत्र टेकराम, हिसार के गांव रावलवास खुर्द निवासी निर्दलीय प्रत्याशी अमन पुत्र महेंद्र सिंह, जींद के गांव डुमर खां कला निवासी भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, नारनौंद के गांव पेटवाड़ निवासी निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश चंद्र, हिसार के सेक्टर 16-17 निवासी निर्दलीय प्रत्याशी बलबीर सिंह पुत्र चंदन सिंह, फतेहाबाद के गांव काजलहेड़ी राष्टï्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी विकाश कुमार पुत्र लालचंद, हिसार के जवाहर नगर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी आवेश मुदगिल पुत्र राकेश मुदगिल, हिसार के गांव ढंढेरी  निवासी निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप पुत्र सज्जन सिंह, चरखी के गांव जेवली निवासी भारतीय किसान पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र पुत्र मांगेराम, हिसार के गांव फरीदपुर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप पुत्र महताब, हिसार के गांव सीसर निवासी बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश, हिसार के गांव थुराना निवासी निर्दलीय प्रत्याशी बजरंग वत्स पुत्र सत्यनारायण, उकलाना मंडी की एफसी कालोनी निवासी निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश चंद्र पुत्र लोकुराम, हिसार के गांव भैणी अमीरपुर निवासी जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी उमेेद सिंह लोहान पुत्र प्रताप सिंह, भिवानी के गांव पालवास निवासी आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) प्रत्याशी मनीष कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह, रोहतक के गांव समैन निवासी अखिल भारतीय अपना दल प्रत्याशी बारू पुत्र प्रेम, हिसार के गांव मात्रश्याम निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार पुत्र फूल सिंह, भिवानी के बलियाली (बवानी खेड़ा) निवासी निर्दलीय प्रत्याशी बिजेंद्र कुमार पुत्र धर्मबीर सिंह, हिसार के शिव नगर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी भूप सिंह पुत्र लीलू राम, हिसार के गांव खांडा खेड़ी निवासी निर्दलीय प्रत्याशी पवित्र पुत्र महावीर सिंह, हिसार के श्याम लाल ढाणी निवासी निर्दलीय प्रत्याशी दीपक पुत्र साधुराम, हिसार के गांव बास बादशाहपुर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी रामफल पुत्र दरिया सिंह, फतेहाबाद के भट्टïू रोड से धर्मवीर पुत्र नंदलाल, हिसार के गांव किरमारा निवासी मनोज कुमार पुत्र चांदीराम, हिसार के आर्यनगर निवासी धर्मपाल पुत्र छबीलदास तथा जींद के उचाना खुर्द निवासी निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पुत्र प्रताप ने अपने नामांकन दस्तावेज प्रस्तुत किए। इनके साथ ही हिसार लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की संख्या 46 हो गई है।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कल 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा। प्रत्याशी 26 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकते हैं। 12 मई को मतदान करवाया जाएगा तथा 23 मई को मतगणना की जाएगी।