ग्राम स्तरीय कमेटी को सक्रिय कर हर घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाना सुनिश्चित करें : अरोड़ा

January 6, 2020

ग्राम स्तरीय कमेटी को सक्रिय कर हर घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाना सुनिश्चित करें : अरोड़ा
मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जल जीवन मिशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
हिसार, 6 जनवरी रवि पथ ब्यूरो
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी जिलों के अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इसके लिए सभी गांवों में गठित की गई ग्राम स्तरीय कमेटियों को सक्रिय बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन आदि डलवाने के कार्य करवाए जाएं। मुख्य सचिव आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों से जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा कर रही थीं।
मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत 2022 तक हर घर तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस समय प्रदेश के 16.74 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन हैं जिनकी संख्या को तीन चरणों में 31.32 लाख तक किया जाएगा। सभी जिला तय समय से पहले ही यह लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करें। इसके लिए सभी उपायुक्त नियमित रूप से इस मिशन की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को शामिल कर गठित की गई ग्राम स्तरीय समिति के माध्यम से गांवों में जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करवाया जाए। आवश्यक कार्यों के एस्टीमेट्स बनाने से लेकर भुगतान तक के कार्य इसी कमेटी के माध्यम से करवाए जाएं।
उन्होंने बताया कि इस योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रदेश स्तरीय मैकेनिज्म तैयार किया गया है जिसके आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों को एसटीपी में शोधित किए गए पानी के कम से कम 25 प्रतिशत भाग को शहरी निकायों के माध्यम से पार्क, बागवानी व उद्यान जैसे कार्यों में इस्तेमाल करने के संबंध में निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में शत-प्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति पहुंचाने का लक्ष्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य से पहले ही प्राप्त किया जाए। इसके लिए जिला स्तर के अधिकारी से लेकर ग्राम स्तर के कर्मचारी तक अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुट जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता एसपी सेठी, एक्सईएन जसवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।