जेजेपी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की कड़ी निंदा की

January 6, 2020

जेजेपी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की कड़ी निंदा की
मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ भारत सरकार कड़ा कदम उठाए – सरदार निशान सिंह

चंडीगढ़ रवि पथ ब्यूरो

जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने के साथ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में कुछ शरारती तत्व सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए समस्याएं उत्पन्न करना चाहते है इसलिए तत्काल एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि उसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर धक्केशाही की यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां अक्सर ऐसे मामले होते आ रहे है जो कि बहुत निंदनीय और चिंताजनक है।

निशान सिंह ने कहा कि सिखों के सर्वोच्च व पवित्र धार्मिक पवित्र स्थल ननकाना साहिब पर हुए हमले से पूरे सिख समुदाय समेत पूरा भारत आहत हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसको लेकर भारत सरकार को तुरंत कोई सख्त कदम उठाना चाहिए।
सरदार निशान सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में सिक्खों और हिन्दू समेत अल्पसंख्यक परिवारों की बच्चियों को अगवा करने और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने की घटनाएं भी अक्सर होती रही हैं जो अनैतिक और गैरकानूनी है। निशान सिंह ने मांग की कि भारत सरकार इस बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आवाज़ उठाए।