नरवाना अनाज मंडी एसोसिएशन 1दिसम्बर को एक दिन की सांकेतिक हडताल करेगी

November 30, 2020

नरवाना अनाज मंडी एसोसिएशन 1दिसम्बर को एक दिन की सांकेतिक हडताल करेगी

किसानो मुनीमों व मजदूर भाइयो को साथ लेकर किसानो के धरना स्थान पर जा कर उनका हौसला बढाए-जयदेव बंसल

नरवाना, 30 नवंबर  रवि पथ :

अनाज मंडी एसोसिएशन नरवाना के प्रधान जयदेव बंसल ने किसानो मुनीमों व मजदूर भाइयो को साथ लेकर किसानो के धरना स्थान पर जा कर उनका हौसला बढाने की अपील की है साथ ही मंगलवार 1 दिसम्बर को मंडियो मे पूर्ण हडताल रख कर किसान भाइयो का सहयोग करने कस भी आग्रह किया उन्होने कहा कि अगर सरकार ने किसानो की मांगे नहीं मानी तो यह हडताल अनिश्चित कालीन भी हो सकती है अनाज मंडी एसोसिएशन नरवाना के प्रधान जयदेव बंसल ने कहा कि जैसा की सभी जानते है की तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ अन्नदाता धरतीपुत्र किसान अपनी बात शांतिप्रिय तरीके से रखने के लिए भारत सरकार के पास दिल्ली जा रहा था। हरियाणा व भारत सरकार ने किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसमें लाठी चार्ज, कड़कड़ाती ठण्ड में वाटर टैनको द्वारा ठण्डे पानी की बौछारे, आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस पर पूरे देश के साथ साथ हरियाणा के सभी आढती, मुनीम, मजदूर सरकार की घोर निन्दा करती है। नरवाना अनाज मंडी आढती एसोशियेशन किसानो के साथ तीनों काले कानूनो का खुलकर विरोध करती है ।

किसानो के समर्थन व सरकार के निंदनीय कार्य के विरोध रूवरूप नरवाना अनाज मंडी एसोसिएशन की ओर से मंगलवार दिनांक 1दिसम्बर 2020 को एक दिन की सांकेतिक हडताल करती है अगर सरकार ने किसानो की मांगे नहीं मानी तो यह हडताल अनिश्चित कालीन भी हो सकती है हम सभी आढती, मुनीम व मजदूर भाइयो से अपील करते है की मंगलवार 1 दिसम्बर को मंडियो मे पूर्ण हडताल रख कर किसान भाइयो का सहयोग करे समय समय पर अपने किसानो मुनीमों व मजदूर भाइयो को साथ लेकर किसानो के धरना स्थान पर जा कर उनका हौसला बढाए