आंच्चि देवी को भेंट की गई निशुल्क ट्राईसाईकिल

November 30, 2020

आंच्चि देवी को भेंट की गई निशुल्क ट्राईसाईकिल

नरवाना, 30 नवंबर  रवि पथ :

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर शाखा नरवाना द्वारा आंच्ची देवी पत्नी माला राम नरवाना निवासी को निशुल्क ट्राई साइकिल भेंट की गई। शाखा संयोजक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि आंच्ची देवी अपने पैरों से चल नहीं पाती थी उन्हें संस्थान की सेवाओं के बारे में निखिल मित्तल से चता चला और शाखा प्रभारी धर्मपाल गर्ग को इस बारे में अवगत कराया । इस बात को तुरंत संज्ञान में लेते हुए आंच्ची देवी को नरवाना शहर थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा निशुल्क ट्राई साइकिल भेंट कर दी गई। गर्ग ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना विगत 2015 से अपने क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रही है जिसमें सैकड़ों बच्चों के ऑपरेशन, किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन, दिल के छेद के ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद करवा कर अनेकों जिंदगीयों को बचाया जा चुका है। सेवाओं में शाखा नरवाना द्वारा पिछले 2 वर्षों में 42 जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से भी जोडऩे का कार्य किया है।

शाखा नरवाना द्वारा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल द्वारा आगामी शिविर हेतु चर्चा चल रही है जिसमें आने वाले वर्ष में कृत्रिम अंग हेतु यानी जिन्होंने दुर्घटना में अपने हाथ-पांव गवा दिए हैं उन्हें कृत्रिम हाथ पांव लगाकर संस्थान द्वारा उन्हें उनके पांव पर खड़ा किया जाएगा ताकि वह अपने जीवन को सुचारू रूप से आगे चला सके। सभी सेवाओं हेतु शाखा नरवाना परम पूज्य डॉक्टर कैलाश मानव संस्थापक नारायण सेवा संस्थान उदयपुर व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करती है।