ग्रामीण पोर्टल पर रखे गांव की मांग

November 1, 2020

पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग के लिए जिला मुख्यालयों पर खोली जायेगी एकेडमी-उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला -कहा, पंचायतों को अधिक ताकत देने के पक्ष में गठबंधन सरकार

 प्रयास होगा पंचायतों में महिलाओं को मिले 50 प्रतिशत हिस्सेदारी

ग्रामीण पोर्टल पर रखे गांव की मांग

रोहतक, 01 नवंबर  रवि पथ :

मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देने के लिए जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण के लिए एकेडमी खोली जायेगी। दुष्यंत चौटाला आज गांव दत्तौड़ में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग एकेडमी के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित सदस्यों को विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ विकास राशि के उपयोग के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा बजपा गठबंधन की सरकार पंचायतों को ज्यादा ताकत देने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में प्रयास रहेगा कि पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एक आठ प्रतिशत की हिस्सेदारी मिले। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंचायतों में शिक्षित लोग आएं और वह ग्राम पंचायतों को और ताकत दें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को ताकत देने के उद्देश्य से ही सभी 22 जिलों में जिला परिषदों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं सभी जिलों में एक कार्यकारी अभियंता भी दिया गया है और फेस 3 भी दे दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास हो सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पंचायतों की वेबसाइट बनाई गई है और ग्रामीण ऑनलाइन पोर्टल पर गांव के विकास के संदर्भ में अपनी मांग रख सकते हैं। इस मांग के आधार पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव की लाइब्रेरी के लिए वह कंप्यूटर उपलब्ध करवाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को किताबें भी उपलब्ध करवाई जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि ग्राम पंचायतें इतने सक्षम बन जाए कि उन्हें ग्रांट के लिए हाथ ही न फैलाने पड़े।
इस अवसर पर सापंला खंड की एसडीएम गायत्री अहलावत, जजपा के जिला अध्यक्ष बलवान सिंह सुहाग, किलोई हलके के जजपा अध्यक्ष डॉ संदीप हुड्डा तथा गांव दत्तौड़ के सरपंच सुरेंद्र कौशिक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री ने गांव दतौड़ व गांव गिझी को दी लाखों रूपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात :-
उप मुख्यमंत्री ने गांव दतौड़ व गांव गिझी में लगभग 73.06 लाख रूपए की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री ने गांव दतौड़ में 14.5 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए पंडित लख्मीचंद पार्क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने गांव में 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नॉलेज सेंटर भवन की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने गांव दतौड़ में ही 20.56 लाख रुपए की लागत से योगा हाल भवन की आधारशिला भी रखी। उप मुख्यमंत्री ने गांव गिझी में 8 लाख रुपये की लागत से बनाए गए स्वागत द्वार का उद्घाटन भी किया।