आत्मनिर्भर बनेगी कुगड़ गांव की बेटियां

November 2, 2020

आत्मनिर्भर बनेगी कुगड़ गांव की बेटियां

गांव में जल्द आरंभ होगा बुटिक व ब्यूटी पार्लर ट्रेंनिग सेंटर
बवानीखेड़ा।

2 नवंबर,2020 रवि पथ :

सामाजिक संस्था राह ग्रुप फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में गांव कुगड़ में 15 नवम्बर को बुटिक व ब्यूटी पार्लर की ओपनिंग की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ करेंगे। इस दौरान गांव के सरपंच, आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वकर्स सहित कई नामी हस्तियां मौजूद रहेगी। यह जानकारी देते हुए राह क्लब हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सैनी व राह क्लब भिवानी के प्रभारी अजय श्योराण ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छात्राओं/महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार की वर्ग/ जाति या आय की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि उनके लिए आयु सीमा 14 से 45 वर्ष रखी गई है, और इसके लिए आवेदकों को मामुली शुल्क भी अदा करना होगा। इसके लिए लड़कियों/ महिलाओं को अपनी पहचान से संबंधित कोई भी दो दस्तावेज़ व दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाने होंगे। राह संस्था की ओर से तय सीटों से अधिक आवेदक होने की स्थिति में 5 फीसदी सीटें विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं या बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होगी। इसी प्रकार बुटिक पार्लर/ब्यूटी पार्लर खोलने के अलावा महिलाओं को अचार, मुरब्बे, जैम व दूसरे उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान भी किया जाएगा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

ये हैं जरूरी दस्तावेज़:-
राह संस्था के गांव कुगड़ में आरंभ होने वाले इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आयु सीमा 14 से 45 वर्ष रखी गई है। लड़कियों या महिलाओं को अपनी पहचान से संबंधित कोई भी दो दस्तावेज़ व दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाना अनिवार्य है। संस्था की ओर से तय सीटों से अधिक आवेदक होने की स्थिति में 5 फीसदी सीटें विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं या बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित है।

बेसिक के साथ-साथ एडवांस पर रहेगा जोर:-
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जहां बुटिक में पहले बेसिक व उसके बाद एंडवास कोर्स करवाया जाएगा। उसी प्रकार ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग कार्यक्रम में थे्रडिंग, वैक्स, मैनीक्योर, पैडीक्योर, 10 हेयर स्टाईल, नेल पॉलिस, कटिंग, हेयर स्टाईल, साड़ी पहनना, मेहन्दी लगाना, फेसीयल, मेक-अप, ब्लीचिंग सहित प्राकृतिक तरीकों मेक-अप करना सिखाया जाएगा। साथ ही ब्यूटी पार्लर से जुड़ी अन्य जानकारियाँ प्रदान की जाएगी। इसके लिए बाक़ायदा समय प्रबंधन भी सिखाया जाएगा। ये प्रशिक्षण से संबंधित कार्यक्रम अलग-अलग समय पर या एक साथ भी आयोजित किए जा सकते हैं।

एस.सी. उम्मीदवारों को मिलेगा ऋण:-
केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड हरियाणा सरकार के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार महिला समृद्धि योजना के तहत प्रदेश में एससी वर्ग की आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को 60-60 हजार रुपये के ऋण नाम मात्र ब्याज पर पर दिए जाएंगे। जिनसे वे ब्यूटी पार्लर या बुटिक पार्लर खोलने के कार्य को अंजाम दे सकेगी। महिला समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली राशि से आवेदक महिलाएं/बेटिया ब्यूटी पार्लर, कपड़े की दुकान, खिलौने की दुकान, मनीयारी/ चुड़ी की दुकान, चाय की दुकान, कॉस्मेटिक्स शॉप योजना, डायरी फार्मिंग के अलावा इसी प्रकार के अन्य कारोबार कर सकती है।
कौन-कौन हैं योजना के पात्र:-
महिला समृद्धि योजना में केवल एससी वर्ग की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। साथ ही उसका
हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 45 वर्ष तय की गई है। शहरी आवेदनकर्ताओं की पारिवारिक सालाना आय 1,20000 से अधिक व ग्रामीण आवेदनकर्ताओं के परिवार की सालाना आय 98 हजार रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ये हैं जरूरी दस्तावेज़:-
इस योजना के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसमें प्राप्त ऋण राशी पर मात्र पांच फीसदी ब्याज वार्षिक की दर से लगेगा। इसके लिए आवदेक महिला के पास उसका आधार कार्ड होना अनिवार्य है। साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।