इंडोवैक्स कंपनी ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सीसवाला लिया गोद

April 25, 2022

इंडोवैक्स कंपनी ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सीसवाला लिया गोद

छात्राओं के लिए जारी रहेगी कंपनी की मदद

हिसार, 25 अप्रैल रवि पथ :


सीसवाला गांव के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को इंडोवैक्स कैमिकल कंपनी ने गोद लिया है। कंपनी द्वारा छात्राओं को शिक्षा संबंधित सभी उपकरण व इन्फ्रास्ट्रेक्चर उपलब्ध करवाएं जाएगें।
इंडोवैक्स के चेयरमैन डॉ वीएस कपूर ने छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को सभी प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, ताकि वे प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बेहतर शिक्षा हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि छात्राएं कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का लाभ अवश्य उठाएं। शिक्षकों का आह्वïान करते हुए उन्होंने कहा कि वे इन उपकरणों के माध्यम से छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी उपकरण, इन्फ्रास्ट्रेक्चर की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कंपनी ने सर्वप्रथम खर्च किए 14 लाख रुपए
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सीसवाला को गोद लेने के बाद सर्वप्रथम इंडोवैक्स कंपनी ने साढ़े 9 लाख रुपए की लागत से कंप्यूटर लैब, एक लाख रुपए साईंस लैब, 91 हजार रुपए ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट लैब, एक लाख रुपए ड्यूल डेस्क, 37 हजार रुपए के झूले व लगभग 80 हजार रुपए के अन्य उपकरणों पर खर्च किए हैं। आने वाले समय में आरओ सहित ठण्डे पानी की व्यवस्था भी कंपनी द्वारा की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने इंडोवैक्स परिवार व चेयरमैन डॉ वीएस कपूर का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में शिक्षा के लिए दिए गए दान से बड़ा कोई दान नहीं होता। उन्होंने चेयरमैन की भावनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि उनका मानना है कि एक लडक़ी के शिक्षित होने से दो परिवारों का फायदा होता है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कंपनी निदेशक डॉ अरुण तिवारी, डॉ कामना तिवारी, मुख्याध्यापक महेन्द्र सिंह, डॉ श्रीवास्तव, अनिल गोयल, डॉ सीएस जमलादिनी, डॉ एसके बत्रा, शिव प्रकाश, प्रदीप वर्मा, ग्रामीण छाजूराम, बलबीर सिंह, सत्यपाल अग्रवाल, संदीप, रामचन्द्र हुड्डा, सुल्तान गुरी, प्रेम खेवाल, रवि घोड़ेला सहित अनेक शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थी।