धनाना गाँव की बेटी नीतू घणघस बनी गोल्डन गर्ल

धनाना गाँव की बेटी नीतू घणघस बनी गोल्डन गर्ल

यूरोप के सबसे पुराने टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराकर जीता गोल्ड मैडल

रवि पथ :

सोफ़िया बुलगारिया में आयोजित स्ट्रेडजा कप में 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में धनाना गांव की खिलाड़ी नीतू घनघस ने फाइनल मैच 5-0 से जीत कर भारत के लिए गोल्ड मैडल हांसिल किया है। नीतू घनघस का फाइनल मुकाबला इटली की बॉक्सर इरीका से हुआ। जिसमें नीतू ने ये मुक़ाबला 5-0 से एकतरफ़ा जीता है। नीतू की ये जीत भिवानी के साथ पूरे देश के लिए गौरव की बात है। ग्रामीण आंचल से निकलकर विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए यहाँ तक पहुँचना एक साधरण बालक के लिए बड़ी उपलब्धि है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एवं अधिवक्ता राजनारायण पंघाल, नीतू की एकेडमी बीबीसी के संरक्षक कमल प्रधान व कोच जगदीश ने नीतू घनघस की गोल्डन जीत पर शुभकामनाएं देते हुये आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की और आगामी ओलंपिक में देश की झोली में गोल्ड डालने की कामना की है।
नीतू की जीत पर गाँव धनाना में जश्न का माहोल है। नीतू के माता पिता के घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। नीतू के पिता जयभगवान घनघस, ताऊ रणबीर प्रधान ने अपनी बेटी पर नाज जताया है।