गाय की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं: डिप्टी स्पीक

October 18, 2020

गाय की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं: डिप्टी स्पीकर

गांव शाहपुर स्थित बाबा बिंजपुरी शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की राशि दी

हिसार, 18 अक्तूबर रवि पथ :

हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि गाय की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। हमारे धर्म में भी गाय को माता का दर्जा दिया गया है, इसलिए हमें गाय माता की सेवा के लिए दिल खोलकर आगे आना चाहिए।
गांव शाहपुर स्थित बाबा बिंजपुरी शिव गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की राशि का चेक गोशाला के प्रधान राधेश्याम व गौशाला समिति के सदस्यों को सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में चल रहे विभिन्न कार्यों को देखा और अपने हाथों से गौवंश को आहार खिलाया। उन्हें अवगत करवाया गया कि बाबा बिंजपुरी शिव गौशाला में अभी 1100 से अधिक गौवंश है। आधुनिक तकनीक के गोबर गैस प्लांट तथा गौवंश नस्ल सुधार जैसे कार्यों में यह एक अग्रणी गौशाला है।
ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सामाजिक लोगों की भागीदारी से हरियाणा प्रदेश में गौ-संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौसेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है और मानव जीवन सार्थक हो जाता है। हमें अपने घर में भी गाय को पालना चाहिए क्योंकि जिस घर मे गाय का वास होता है, वहां सभी निरोगी रहते है।
कार्यक्रम के उपरांत डिप्टी स्पीकर ने ग्रामवासियों की समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण की दिशा में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांव शाहपुर के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है, जिससे विभिन्न कार्य किए गए हैं। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि मौसम तथा विभिन्न बीमारियों से खराब हुई फसलों की गिरदावरी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि आबंटित की जाएगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों का पंजीकरण निर्धारित पोर्टल पर अवश्य करें ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके और फसल की बिक्री में भी कोई परेशानी ना आए।
इस अवसर पर भाजपा के जिला सचिव कृष्ण बिश्नोई, लाला केशव, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह खिचड़, जिला पार्षद हंसराज, भाजपा नेता राम देव आर्य, पूर्व सरपंच मंगतराम, केशु राम, संदीप लांबा, जगदीश, राम सिंह बेनीवाल, पवन, जिले सिंह, प्यारेलाल, महावीर, रणधीर झाझडिय़ा सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।