किसान पराली न जलाएं बल्कि अच्छें दामों में बेचकर कमाएं पैसा : एडीसी

October 18, 2020

किसान पराली न जलाएं बल्कि अच्छें दामों में बेचकर कमाएं पैसा : एडीसी

हिसार, 18 अक्तूबर रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने किसानों से अपील की है कि वे अपने खेत की धान की पराली को ना जलाएं तथा उसे अच्छे दामों पर बेचकर पैसा कमाएं साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा करें। किसान अपने खेतों में धान की पराली को जला देते हैं जिससे की काफी मात्रा में प्रदूषण होता है तथा खेत की उर्वरा शक्ति भी कमजोर होती है।
उन्होंने बताया कि पराली जलाने से वातावरण में जो प्रदुषण की मात्रा बढ़ रही है, उसके कारण जनमानस पर सांस की बिमारी, आखों में जलन, हृदय रोग, केंसर इत्यादि गंभीर बिमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है क्योंकि भूमि के उपरी स्तह पर ऐसे जीवाणु होते हैं जो जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि किसान ऐसा मानते हैं कि खेतों में पराली जलाने से जहरीले किटाणु समाप्त हो जाते हैं जबकि उनका यह मानना बिलकुल गलत है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अब किसानों को अपने खेतों में धान की पराली जलाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब इस धान की पराली को खरीदने हेतू खरीददार उपलब्ध हैं। एक एकड़ धान की पराली पर किसान को लगभग 2000 से 2500 रूपये की आमदनी होगी। किसान को धान की पराली कहां पर बेचनी है, इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा गांव-गांव में सूचना चस्पा करवाई जा चुकी है। किसान को अपनी पराली बेचने हेतू कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नही है केवल एक फोन पर पराली खरीददार किसान के पास आकर पराली खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान पराली को बेचने के लिए मैसर्ज जैन इंडस्ट्री गैबीपुर (बरवाला) एवं उनके दूरभाष नंबर 92157-41600 पर संपर्क कर सकते हैं।