गर्मी से गर्म है आप कार्यकर्ताओ का खून – जयहिन्द

June 2, 2019

गर्मी से गर्म है आप कार्यकर्ताओ का खून – जयहिन्द
हरियाणा में कांग्रेस के 10 मुख्यमंत्री चुनाव हारे है – जयहिन्द

भारी गर्मी के बावजूद पहुंचे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे हजारों कार्यकर्ता

रवि पथ ब्यूरो रोहतक  2 जून 19

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ने कहा है कि आम आदमी पार्टी भले ही लोकसभा चुनाव हार गई है लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी है और इसी हिम्मत के बल पर आगे जनता के लिए संघर्ष करेंगे । आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को रोहतक में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भीषण गर्मी के बावजूद हरियाणा के सभी 22 जिलों से यहां पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथ खड़े करके भाजपा का खुट्टा पाड़ने के दम-खम के साथ हुंकार भरी |

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में जहां राजनीतिक दलों द्वारा एसी कमरों में बैठकें की जा रही है वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जोश ने यह साबित कर दिया है कि आने वाला समय आम आदमी का है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं। जिन्होंने आज 46 डिग्री तापमान में रोहतक पहुंचकर यह बता दिया है कि वह आने वाले दिनों में कांग्रेस, भाजपा का खात्मा करने के लिए तैयार हैं ।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने स्तर पर पार्टी व सहयोगी दल के प्रत्याशियों के समर्थन में बेहतर काम किया है उन्हें आने वाले दिनों में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं की भीड़ से उत्साहित पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि बहुत जल्द आप द्वारा हरियाणा में भाजपा सरकार के विरूद्ध पोल-खोल अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का खून गर्मी से गर्म है |
इस अवसर पर पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि किसी भी दल की ताकत कार्यकर्ता होते हैं। आज यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने यह साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता है और ये कार्यकर्ता दिन- रात मेहनत कर पार्टी की विचार –धारा हर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे है | सुशील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाला समय उन्हीं का है। इसलिए वह विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से हरियाणा के लोगों को अवगत करवाएं ।

इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि पिछले चार साल के दौरान आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार के जनविरोधी फैसलों के विरूद्ध अपनी आवाज उठाकर विपक्ष की भूमिका निभाने वाली इनेलो व कांग्रेस को बेनकाब किया है।

इस मौके पर प्रदेश संगठनमंत्री ओम नारायण, प्रदेश सह-संगठनमंत्री सोएब आलम, लोकसभा सन्गठन मंत्री अनूप संधू, लोकसभा अध्यक्ष अश्विनी देशवाल, राजकुमार पहल, कुलदीप कौशिक,मनोज राठी, अजय गौतम, जिला अध्यक्ष महाराज सिंह रोहतक, जयभगवान अंतिल सोनीपत , विक्रांत गोयत हांसी , संदीप यादव रेवाड़ी , एडवोकेट वीरेंदर सिरसा, राजेश सैनी यमुनानगर , राम रत्न शर्मा पानीपत , लक्ष्य गर्ग फतेहाबाद , अजय शर्मा महेंद्रगढ़, राजबीर जींद, रिम्पी फौगाट दादरी, परमवीर डागर झज्जर, महेश यादव गुरुग्राम , हरेंदर भाटी फरीदाबाद, आईटी हेड कुलदीप कादयान , आरटीआई विंग हेड सुधीर यादव सहित अनिल पांचाल, बलबीर नरवाल, हरजीत ढिंढसा, धर्मबीर भड़ाना, अमरपाल आर्य, विनोद भाटी, सुमित हिन्दुस्तानी,बाबु राम मथाना, बलराम ढिंढसा, दलीप दाडवा, प्रवीन प्रधान, विजय शर्मा, सुरेंदर नागल, मुनीपाल, हरीश अत्री, भूप सिंह, सोशल मिडिया टीम सदस्य मोहित बाल्यान, हरपाल क्रांति, मोनू शर्मा, प्रदीप कोसली, राहुल, शमा, आशीष जैन सभी विधान सभाओं के सन्गठन मंत्री, अध्यक्ष व सचिव सहित बूथ स्तर तक के पदाधिकारी मोजूद रहे | इस मौके पर महिला विंग की सदस्य कृष्णा राठी, सरोज बाला, कुलविंदर कौर, सुषमा देवी ,गीता शर्मा, अमरजीत शर्मा सहित सैकड़ों महिलाये मोजूद रही |