एक मोर्चा हारे हैं,युद्ध नहीं:हुड्डा

June 2, 2019

एक मोर्चा हारे हैं,युद्ध नहीं:हुड्डा
ऊपर नीचे की परवाह छोड़,विधानसभा चुनाव की तैयारी करें
भाजपा की जीत के चर्चे कम,मेरी हार के चर्चा ज्यादा,पर मैं मैदान छोडऩे वालों में नहीं
रवि पथ ब्यूरो जींद, 2 जून


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा ने कहा कि हाल ही लोकसभा चुनाव में यह समझो कि हम केवल एक मोर्चे पर हारे हैं,युद्ध नहीं हारे। युद्ध आगामी विधानसभा चुनाव में होगा और स्थानीय मुद्दों पर होगा। पूर्व सीएम हुड्डा रविवार को यहां उत्तम पलैस में सोनीपत संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जींद,जुलाना व सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के कांगे्रस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा चुनाव में की गई मेहनत पर पार्टी कार्यकर्ताओं की आभार जताते हुए हुड्डा ने कहा कि वो अब ऊपर नीचे की परवाह छोड़कर विधानसभा चुनाव की तैयारी करें। कार्यकर्ताओं को हाल के नतीजों से मायुस होने की जरूरत नहीं है। सब संगठित हो,भाईचारा मजबूत करें और बूथ पर मजबूती से लड़ाई लडऩे की कार्ययोजना बनाएं। भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं व नये जुड़े साथियों ने पूरी मेहनत से काम किया,परन्तु पूरे देश में यह अजीब किस्म का चुनाव था,पूरे देश में ऐसी हवा चली कि जिन उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कभी कुछ नहीं किया वो भी चुनाव जीत गये। हुड्डा ने बड़ी बड़ी ढींगे हांकने वाले भाजपा नेताओं को सायराना अंदाज में कहा कि इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर, ऐ बेखबर शहर में तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं।


हुड्डा ने कहा कि कुछ लोग ये चर्चो करते हैं कि मैं केवल सोनीपत और जींद का चुनाव लडऩे के लिए आया,मैं उन लोगों को साफ बता देना चाहता हूं कि मेरी जहां भी जरूरत होगी,हमेशा जींद और सोनीपत के लिए खड़ा मिलूंगा। हैं कुछ लोग,जो मुंह फेर लेते हैं,जो मुंह फेर लेते हैं,पर मैं ऐसा नहीं करूंगा। मैं पुराने व नये सब साथियों के सुख दुख में शामिल रहूंगा। हुड्डा ने कहा कि भाजपा केवल हमारे सदियों पूराने भाईचारे को खंडित करने का काम किया है। जनता की भलाई का कोइ काम नहीं किया। प्रदेश की भाजपा सरकार प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को दबाये बैठी है। जिस दिन यह रिपोर्ट बाहर आयेगी,सच्चाई बाहर आ जाएगी और यह स्पष्ट हो जाएगा कि हरियाणा में आरक्षण के नाम पर जो बवाल हुआ,उसमें सीधे तौर पर भाजपा सरकार का हाथ था।


बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा छदम राष्ट्रवाद के नाम और शहीदों का राजनीतिकरण कर लोगों को गुमराह करके लोकसभा चुनाव जीती हैे। लेकिन हरियाणा में विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे प्रभावित रहेंगे। कांगे्रस पार्टी अपने 10 वर्ष के शासनकाल की उपलब्धियों और भाजपा की खट्टर सरकार की 5 वर्ष की नाकामियों को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान उतरेगी और जीत हासिल करेगी। हुड्डा ने प्रदेश कांगे्रस की गुटबाजी का नकारते हुए कहा कि सभी कांगे्रसी एकजुट हैं। बेशक संगठन में हलकाध्यक्ष व जिलाध्यक्षों की नियुक्यिां ना हुई हों,लेकिन कांगे्रस का हर कार्यकर्ता मजबूत है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पेपर लीक सरकार है। उनके पास 10 ऐसे प्रमाण भी हैं,जो सरकार की कथित पारदर्शिता को बेनकाब करते हैं। वे शीघ्र ही इन प्रमाणों को चंडीगढ में जाकर उजागर भी करेंगे। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 1966 से लेकर 2014 तक भी इतने लोग सरकार की गोली का शिकार नहीं हुए,जितने भाजपा के चार वर्ष के शासन काल में हुए हैं। प्रदेश की जनता यह सब जानती और विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस जरूर अहसास भी करायेगी। इस मौके पर उनके साथ गोहाना के विधायक जगबीर सिहं मलिक,विधायक कुलदीप शर्मा,पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा,पूर्व मंत्री रामभज लोधर,पूर्व “सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा,पूर्व सीपीएस रणसिहं मान,पूर्व विधायक रणधीर धीरा,प्रो.रामभगत,प्रो.वीरेंद्र सिहं,प्रदीप गिल,कर्मवीर सैनी,प्रमोद सहवाग,जगबीर ढिगाना,रविंद्र देशवाल,ऋषिपाल हैबतपुर,चांदवीर हुड्डा,प्रो.धर्मेंद्र ढुल,वीरेंद्र घोघडिय़ा,राजबीर कटारिया,सुभाष अहलावत,मंजीत लाठर,बिजेंद्र गढवाली,सत्यवान पहलवान,सतीश जैन,रघबीर भारद्वाज,सुधीर गौतम,अंशुल सिंगला,धर्मवीर गोयत,दीपक पिंडारा,प्रकाश बोहतवाला,सतपाल सत्तू,ओमप्रकाश ढांडा,बलराम कटवाल,अमित बूरा,तेलूराम जांगड़ा,कृष्ण भारद्वाज,मोहित लाठर,अनिल मान आदि मौजूद थे।