उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण

August 15, 2021

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण

स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

हिसार, 15 अगस्त  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय महाबीर स्टेडियम में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। समारोह में मार्च मास्ट करने वाली विभिन्न टुकडिय़ों का उन्होंने डीआईजी बलवान सिंह राणा के साथ निरीक्षण किया।
अपने संबोधन में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर राष्टï्र इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान डॉक्टर्स, नर्सिज, चिकित्सा स्टॉफ, फ्रंटलाइन वकर्स, समाजसेवक, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अनेक कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महामारी के दौरान अभूतपूर्व कार्य किया है। उपायुक्त ने कहा कि संस्कार व रोजगार से युक्त शिक्षा देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रदेश में लागू की गई है। इसे वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। इस दिशा में प्री नर्सरी से ही शिक्षा देने के लिए प्रदेश में 4 हजार प्ले-वे स्कूल और 500 नए मॉडल क्रेच खोले जा रहे हैं।
केजीपीजी कक्षा तक की शिक्षा एक ही छत के नीचे देने के लिए शिक्षण संस्थान तैयार किए जा रहे हैं। प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए 113 नये संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गये हैं। अब इनकी संख्या बढक़र 136 हो गई है। युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए बार-बार आवेदन न करना पड़े, इसके लिए ‘एकल पंजीकरण’ सुविधा शुरू की गई है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की मान्यता अवधि पांच साल से बढ़ाकर आजीवन की है। विदेशों में शिक्षा तथा रोजगार के अवसर तलाश रहे विद्यार्थियों के नि:शुल्क पासपोर्ट बनाये जा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निजी क्षेत्र के उद्यमों में उन्हें 75 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि हैं। हाल ही में कृषि-भूमि के आदान-प्रदान में किसानों को राहत देते हुए स्टांप शुल्क में छूट दी है। अब प्रति डीड केवल 5 हजार रुपये का शुल्क ही लिया जाएगा। पहले इस पर 7 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता था। फसल की सरलता से बिक्री के अलावा किसान को सब्सिडी, खाद, बीज व ऋण देने के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल’ शुरू किया गया है। कम पानी में उगने वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत योजना चलाई है और अब इसमें एग्रो फोरेस्ट्री को भी जोड़ा गया है। कम पानी में अधिकतम सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना, फव्वारा संयंत्र प्रणाली, भूमिगत पाइप लाइन स्कीम, टपका सिंचाई योजना आदि चलाई जा रही है। नहरी पानी की लीकेज को रोकने के लिए प्रदेश में कच्चे रजवाहों को पक्का किया जा रहा है और 20 साल से अधिक पुराने रजवाहों को भी दोबारा पक्का किया जाएगा। इसी प्रकार, खेतों में आवाजाही को सुगम करने के लिए पांच करम के सभी रास्तों को पक्का किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक व अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। टोक्यो ओलम्पिक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक, पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। हाकी में कांस्य पदक जीतने वाली टीम में हमारे 2 खिलाड़ी सुरेन्द्र कुमार और सुमित कुमार शामिल हैं। महिला हॉकी टीम में तो 9 खिलाड़ी हरियाणा की हैं। इनमें तीन खिलाड़ी हिसार जिले से संबंध रखती हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार स्वरूप सर्वाधिक नकद राशि देता है।
सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए अनेक निर्णय किए हैं। उन्हें पंचायती राज संस्थाओं में उन्हें पुरुषों के समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। नागरिकों के सहयोग से हम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में सफलता पा रहे हैं। इससे प्रदेश में लिंगानुपात दर वर्ष 2014 के 871 के मुकाबले अब 911 हो गई है। महिला सुरक्षा के लिए बस अड्डों व बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले स्कूलों के लिए 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए ‘‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना‘‘ आरम्भ की है। इसके अलावा, इससे पहले प्रदेश में 31 महिला थाने खोलना, दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा रैपिड एक्शन फोर्स, दुर्गा वाहिनी की स्थापना, बलात्कार के आरोपी की सभी सुविधाएं निलम्बित करना, फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलना, आदि योजनाएं शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे गरीब लोगों की पहले मदद करने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ चलाई गई है। इसके तहत पहले एक लाख परिवारों की मदद की जाएगी। अब तक 30 हजार परिवारों की पहचान कर ली गई है। हरियाणा में गरीबी रेखा की वार्षिक आय सीमा 1 लाख 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये तय की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ मिले। ऐसे परिवारों को 6 हजार रुपये वार्षिक मदद देने के लिए ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ चलाई जा रही है। उन्हें ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य-आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 5 लाख रुपये तक का वार्षिक मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी गई है। प्रदेश के सभी कोरोना मरीजों का इलाज व टीकाकरण मुफ्त किया जा रहा है। गत 1 मार्च से 31 मई, 2021 के बीच कोविड-19 महामारी से मृत्यु होने पर बीपीएल परिवार को 2 लाख रुपये की राशि का एक्सग्रेशिया अनुदान दिया गया है। बीपीएल परिवार के 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति की इस बीमारी से 31 मई, 2021 के बाद मृत्यु होने पर जीवन बीमा के तहत 2 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, होम आइसोलेशन में रहे लगभग 7 हजार मरीजों को भी 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास और सहायता के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ शुरू की गई है। इसके तहत प्रति बच्चा 2500 रुपये मासिक मदद दी जा रही है। प्रदेश में सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 2 हजार 500 रुपये मासिक की गई हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत हिसार में जमीनी स्तर पर कार्य किया गया और नो योअर हिमोग्लोबिन तथा हिम वैन जैसे अभियान चलाए गए। इस क्षेत्र में जिले को प्रदेशभर में प्रथम स्थान मिला है। चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर हम कोविड-19 महामारी से लड़ने में सफल रहे हैं। इसकी दूसरी लहर में हमने ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की और मरीजों के घर द्वार पर भी ऑक्सीजन पहुंचाई। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो इससे निपटने में चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल की अहम भूमिका होगी। हिसार व हांसी में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी उपचार सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। अर्बन हेल्थ सेंटर में मॉलिक्यूलर लैब स्थापित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। वृक्ष हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए हमने 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के रखरखाव के लिए प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत 2500 रुपये प्रतिवर्ष प्रति पेड़ पेंशन का प्रावधान किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए शहरों में ऑक्सीवन लगाए जा रहे हैं। पंचायतों की 10 प्रतिशत भूमि पर भी ऑक्सीवन स्थापित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि उद्योगों को बढावा देने और निवेश को आकर्षित करने के लिए हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 लागू की गई है। इस नीति का लक्ष्य 5 लाख नई नौकरियों का सृजन करना, 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के अवसर पैदा करना तथा निर्यात को 2 लाख करोड़ रुपये तक दोगुना करना है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में एमएसएमई विभाग का गठन भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने व सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है। जिले में स्वामित्व योजना के तहत 253 गांवों में पैमाइश व ड्रोन का कार्य संपन्न करवाया जा चुका है। 60 गांवों में प्रॉपर्टी डीड बनाए जाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की ही भांति हिसार भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। यहां अनेक ऐसी विकास परियोजनाएं शुरू या पूर्ण हुई हैं, जिन्होंने हिसार जिले का कायाकल्प करने में अहम भूमिका निभाई है। हिसार में हरियाणा का पहला हवाई अड्डा वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी देन है। यहां इंटीग्रेटेड एविएशन हब के दूसरे चरण के कार्य तेज गति से पूरे किए जा रहे हैं। दूसरे व तीसरे चरण की सेवाएं शुरू होने के बाद यहां से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने का मार्ग प्रशस्त होगा। इसी प्रकार हिसार के हांसी से वाया महम दिल्ली तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है। इससे हिसार से दिल्ली के बीच रेलवे सफर में लगने वाले समय में काफी बचत होगी और लंबी दूरी की गाडिय़ों का हिसार तक विस्तार हो सकेगा। जिले के सभी फाटकों को मानव रहित करने के लिए रेलवे ओवर-ब्रिज व अंडरपास बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। दक्षिणी बाईपास पर रेलवे ओवर-ब्रिज का शुभारंभ किया जा चुका है। लगभग 1124 एकड़ भूमि में लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय के कैंपस का कार्य भी अंतिम चरण में है। शहर से डेयरी शिफ्टिंग का कार्य, मय्यड़ में 50 बेड का आयुष अस्पताल, तोशाम रोड़ के फोर लैनिंग का कार्य तथा ऐतिहासिक स्थल राखी गढ़ी के म्यूजियम का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले शिक्षण संस्थाओं और जिन स्कूलों में समारोह का आयोजन किया गया है, उन स्कूलों में कल अवकाश (सोमवार)रहेगा।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, एसडीएम जगदीप सिंह, एचसीएस अश्वीर नैन, वेद प्रकाश, सीटीएम विजया मलिक, डीएसपी भारती डबास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।