5वें स्वतत्रंता दिवस समारोह में स्वतत्रंता सेनानियों, उनके आश्रितों, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित

August 15, 2021

5वें स्वतत्रंता दिवस समारोह में स्वतत्रंता सेनानियों, उनके आश्रितों, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित

हिसार, 15 अगस्त  रवि पथ  :

75वें स्वतत्रंता दिवस समारोह में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वतत्रंता सेनानियों, उनके आश्रितों, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, मार्चपास्ट करने वाली टुकडिय़ों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने समारोह में सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को किया सम्मानित। सम्मानित होने वालों में धर्मपाल, नशीब, दलबीर सिंह, भल्लू सिंह, नत्थू राम, रणबीर सिंह, दिनेश, भूप सिंह लहरी सिंह, अंजनी शर्मा, वेद प्रकाश, रणसिंह, शीला, सरोज, झण्डू देवी, रेशमा देवी, कर्माे देवी तथा कृष्णा शामिल हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने समारोह में पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, संदीप कुमार, कप्तान सिंह, सुजीत सिंह, सरोज, पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार, अमरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सीमा, हैड कांस्टेबल रचना, रवीता, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल सदींप कुमार, सत्यनारायण, विवेक कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, मुख्त्यार सिंह तथा प्रदीप कुमार शामिल हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय हांसी से सब इंस्पेक्टर रामनिवास, धर्मवीर सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार तथा कांस्टेबल विक्रम को भी सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से राधा कृष्ण एपीओ, सुरेश कुमार निजी सहायक तथा गुरमुख सिंह को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने सिंचाई विभाग से अधीक्षक अभियंता जसमेर सिंह, कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार, नीरज भारद्वाज, एसडीओ धीरज दुहन, ओम प्रकाश हुड्डा लिपिक, कृष्ण कुमार लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता एनके तोमर, कार्यकारी अभियंता विशाल कुमार, एसडीई गौरव जैन, जेई राजकुमार तथा नवीन मोरवाल को सम्मानित किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पवार, कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल, एसडीओ पुलकित गोयल, रविन्द्र सिंह, रणबीर रंगा, जेई कृष्ण, मनजीत, संजय तथा महाबीर सिंह, ज्योति कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता कर्मी टीटू व अनिल को सम्मानित किया गया।
समारोह में नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता हरी सिंह, देव, राजेश कुमार, पवन, प्रमोद, कालू, उपेन्द्र, कुलदीप, कृष्ण, पटवारी कपील, जूनियर प्रोग्रामर रवीन्द्र कुमार, भारत (विकास फाउंडेशन) नंबरदार रामकुमार, प्रगतिशील किसान राम भगत पंघाल, स्टेनो राममेहर सिंह, प्रोग्रामर महेश, कारपेंटर सतबीर सिंह, सतीश कुमार (डीईटीसी), शिक्षा विभाग से प्रवीन बतरा, मनजीत, रेनू, बर्बरीक, जतीन, अनुपम, सौरभ, प्रशांत, पुनम, सुखबीर वॉलिंटियर को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने डॉ पीएस यादव, दक्षवीर सिंह, हनुमान बिश्नोई, टोक्यिो ओलंपिक में भाग लेने वाली हॉकी खिलाड़ी उदीता, शर्मिला तथा वेट लिफ्टिगं खिलाड़ी राखी, जगदीश राम सोनी, राकेश कुमार, अजीत कुमार तथा नितिन कुमार को भी सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त समारोह के दौरान महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत गांव डाया की तारा देवी, मिर्जापुर के रमेश कुमार, सातरोड कलां के महावीर प्रसाद, सुरेश व बलवान सिंह को टाइटल डीड सौंपी गई।