किसानों के लिए जल भंडारण टैंक का ड्रा 29 सितंबर को : उप-निदेशक

September 24, 2021

किसानों के लिए जल भंडारण टैंक का ड्रा 29 सितंबर को : उप-निदेशक

कपास फसल को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है प्रोमेशन ऑफ कोटन कल्टीवेशन स्कीम

हिसार, 24 सितंबर  रवि पथ :

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कपास फसल को बढ़ावा देने के लिए प्रोमेशन ऑफ कोटन कल्टीवेशन स्कीम चलाई जा रही है। स्कीम के तहत पानी को बचाने के लिए जल भण्डारण टैंक बनाए जाएंगे। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के दृष्टिगत जल भण्डारण टैंक के लिए वेब पोर्टल पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे, 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला कॉन्फ्रेंस हॉल में जल भण्डारण टैंक हेतु ड्रा निकाला जाएगा।
यह जानकारी देते हुए विभाग के उप-निदेशक विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि जल भण्डारण टैंक का ड्रा अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल की अध्यक्षता में निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित किसान निर्धारित तिथि को समय पर पहुंचकर ड्रा में भाग ले सकते हैं।