ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ

September 24, 2021

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ

हिसार, 24 सितंबर  रवि पथ :

पंजाब नेशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पीएनबी आरसेटी निदेशक कुलबीर सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा अपना स्वयं का रोजगार शुरू करके न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि संस्थान में जल्द ही मशरूम कल्टीवेशन, फ्रीज, एसी रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिक मोटर वाइंडिंग, कम्प्यूटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, जूट प्रॉडक्ट, सिलाई व सॉफ्टटोय मेकर एंड सेलर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर चंचल, नेहा सैनी, रेनू रानी प्रोमिला, वेदप्रकाश, रवि आदि मौजूद रहे ।