समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल दो दिवसीय राजस्थान‌ में धार्मिक दौरे पर

April 5, 2023

समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल दो दिवसीय राजस्थान‌ में धार्मिक दौरे पर

पल्लू में समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल का जोरदार स्वागत

हनुमानगढ़ रवि पथ न्यूज :

उपखंड कार्यालय पल्लू में समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल का बुधवार को जाट धर्मशाला पल्लू में पहुंचे जहां पर उनका ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
ग्रामीणों की ओर से राजस्थानी साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि
कप्तान मीनू बेनिवाल का राजस्थान दो दिवसीय धार्मिक दौरा पर आए हुए हैं। पल्लू, कतरियासर में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा देर शाम को रामदेवरा पहुंचेगा मीनू बेनिवाल का काफिला ।

कल रामदेवरा में 45सा धर्माशाला का उद्घाटन किया जाएगा। आज के इस मौके पर समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल ने अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों में शिरकत की और इस दौरान कई घोषणाएं भी की गई। ग्रामीणों की तरफ से कप्तान मीनू बेनीवाल का आभार प्रकट किया गया। कप्तान मीनू बेनीवाल की तरफ से लुदेसर गोशाला में 1 ट्रैक्टर,बिरकाली गोशाला में 1 लाख 1 हजार
पल्लू जाट धर्मशाला में 33 लाख
कतरियासर जसनाथ जी धर्मस्थल पर 11 लाख रुपये घोषणा की गई। ऐसे समाज कार्य करने पर हर कोई ग्रामीण कप्तान मीनू बेनीवाल की तारीफ कर रहा था।।इस मौके पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन नीलम सहारण, (रावतसर) समाजसेवी हनुमंत सहारण, मनीराम न्यौल, चंदू राम सिहाग ,आदुराम बिजारणिया, भूराराम मटोरिया, देवकीनंदन जोशी सरपंच प्रतिनिधि, श्रवण ख्यालिया, काशीराम कस्वां, राजेंद्र, रजीराम ज्याणी, रतिराम कालेरा, रामजीलाल खिचड़, हंसराज ,केसरा राम, महावीर ,सोहनलाल, ओम प्रकाश, केसु राम पुनिया, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।