खेदड़ ग्रामवासियों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

April 5, 2023

खेदड़ ग्रामवासियों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हिसार, 05 अप्रैल  रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने खेदड़ ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गांव से आए हुए प्रतिनिधियों एवं खेदड़ पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ गांव की शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, जल एवं बिजली आपूर्ति तथा रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ग्रामवासियों के मांग पत्र में लिखित सभी 11 मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और इन समस्याओं को दूर करने को लेकर आश्वस्त भी किया। उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार की जनसंख्या के गांव खेदड़ में पेयजल की क्षमता को बढाने के लिए महाग्राम योजना के तहत नई पाइप लाइन, सीवरेज लाइन को बिछाने का काम एवं दोनों जलघरों की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए नए वाटर स्टोरेज टैंकों का निर्माण करवाया जाएगा। पावर प्लांट के साथ लगते खेतों में आवागमन के लिए 4 करम के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। ग्रामवासियों के मांग पत्र में लिखित स्वास्थ्य संबंधित कठिनाईयों के बारे में उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग से सीएमओ डॉ गोविंद गुप्ता से बातचीत हुई है और इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने गांव में निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन किसानों की जमीन खेदड़ पावर प्लांट द्वारा अधिग्रहित की गई थी, उनमें से कई परिवारों के सदस्यों को रोजगार नहीं मिला है उसके बारे में एसडीएम अश्वीर नैन से उपायुक्त ने रिपोर्ट देने के लिए कहा।
इस अवसर पर बैठक में पुलिस विभाग, एसडीएम बरवाला, थर्मल पावर प्लांट खेदड़ के मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग शाखा), जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग, पावर प्लांट से सीईओ सुरेंद्र मित्तल, एसई गीता, अखिलेश, संतोष गुप्ता एवं एलएस वृद्धि तथा खेदड़ गांव से सरपंच प्रतिनिधि शमशेर सिंह, जोगी राम, मास्टर सुभाष, बिल्लु फौजी, बसाऊ राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।