बारिश के पानी की तुरंत निकासी की व्यवस्था करवाएं : उपायुक्त

July 20, 2020

बारिश के पानी की तुरंत निकासी की व्यवस्था करवाएं : उपायुक्त
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया शहर में जल भराव से बचने के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
हिसार, 20 जुलाई रवि पथ


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज शहर में कई स्थानों पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मानसून सीजन में जलभराव से बचने के लिए करवाए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि बरसात के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाई जाए और जल भराव के कारण लोगों को किसी प्रकार की समस्या न होने दी जाए। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार तथा एक्सईएन संजीव त्यागी भी उनके साथ थे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सबसे पहले ऋषि नगर स्थित 40 एमएलडी क्षमता के एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण किया और यहां गंदे पानी को स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। अधीक्षक अभियंता ने उपायुक्त को प्लांट की कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए बताया कि इस समय प्लांट अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रहा है। उपायुक्त ने यहां सीवरेज पानी के पहुंचने से उसके क्लोरीनेशन तक की प्रक्रिया व तकनीक का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि प्लांट की मशीनरी की नियमित अंतराल पर मरम्मत करवाई जाए ताकि यह पूरी क्षमता से कार्य कर सके। इसके पश्चात उपायुक्त ने सुंदर नगर के बूस्टिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया और यहां की कार्यप्रणाली का जायजा लेते हुए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी दिनों में हिसार में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है जिसके चलते शहर में जलभराव से बचने के लिए पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी बेहद जरूरी है। इसके लिए बरसाती पानी व सीवरेज की लाइनों को क्लीयर रखा जाए और इनके प्लांट भी प्रतिदिन पूरी क्षमता से चलाए जाएं। जहां नई पाइप लाइन डालने के कार्य चल रहे हैं उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए ताकि जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े। अधीक्षक अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि अधिक बरसात होने की स्थिति में निचले क्षेत्रों में कुछ घंटों तक पानी का जमाव हो जाता है लेकिन समय के साथ इसकी निकासी हो जाती है।


उपायुक्त ने शहरवासियों से आह्वïान किया कि वे पशुओं का गोबर, ठोस कचरा और पॉलिथिन आदि वस्तुएं सीवर में न बहाएं। ऐसा करने से सीवरेज व्यवस्था जाम हो जाती है और जलभराव की समस्या पैदा होती है। कुछ लोगों की लापरवाही व स्वार्थ के चलते पूरे शहर को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अपने शहर को साफ-सुथरा, कूड़े-कचरे से मुक्त रखना और व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है जिसका हम सभी को पालना करना चाहिए।