खिलाड़ी गांव का ही नहीं देश का भविष्य, इसलिए सलाह, सुविधा और संभाल जरूरी : कुलदीप माढ़ा

July 21, 2020

खिलाड़ी गांव का ही नहीं देश का भविष्य, इसलिए सलाह, सुविधा और संभाल जरूरी : कुलदीप माढ़ा
21 जुुलाई पाबड़ा रवि पथ :

खिलाड़ी गांव या क्षेत्र का ही नहीं पूरे देश का भविष्य होते हैं। खिलाड़ियों को अगर समय समय पर अच्छी सलाह, सुविधा और उनकी संभाल की जाए तो वह गोल्ड मेडल पर निशाना लगाकर देश के लिए सोना बरसाने का काम करते हैं।

यह बात गांव पाबड़ा के युवा समाजसेवी कुलदीप माढ़ा ने खिलाड़ियों के बीच उन्हें खेल किट वितरित करते हुए कही। कुलदीप ने कहा कि खिलाड़ियों को समय-समय पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए जिससे वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। कुलदीप ने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छी सलाह और संभाल की भी आवश्यकता होती है उनका मार्गदर्शन करके उन्हें देश के अच्छे खिलाड़ी बनाया जा सकता है। उन्होंने गांव के खिलाड़ियों को खेल किट वितरित करते हुए कहा कि वह आगे भी खिलाड़ी एवं युवाओं के साथ हैं जिस प्रकार की जरूरत उन्हें महसूस होगी तो वह हमेशा उनके साथ रहेंगे और उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

गांव के विकास और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर बोलते हुए कुलदीप माढ़ा ने कहा कि यह युवाओं की जिम्मेवारी बनती है कि गांव का चहुमुखी विकास हो और गांव के युवा एवं खिलाड़ियों को वह सभी उचित सुविधाएं मिल सके जिससे वह गांव के साथ-साथ अपने क्षेत्र और देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि युवा एवं खिलाड़ियों के लिए वह बेहतर कर सकें। गांव के खिलाड़ियों ने खेल किट उपलब्ध कराने पर कुलदीप माढा का धन्यवाद किया और कहा कि अगर इसी प्रकार उनका आशीर्वाद उनके साथ रहा तो है जरूर खेल के क्षेत्र में अपने गांव का नाम रोशन करेंगे।