सांसद बृजेंद्र सिंह ने जिले में कोविड-19 प्रबंधों की जानकारी ली

April 22, 2021

सांसद बृजेंद्र सिंह ने जिले में कोविड-19 प्रबंधों की जानकारी ली

अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के दिए निर्देश

हिसार, 22 अप्रैल रवि पथ :

हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने वीरवार को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले में कोविड-19 को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने जिले के अस्पतालों में कुल उपलब्ध बैड, ऑक्सीजन व दवाइयों की उपलब्धता को लेकर जरूरी निर्देश दिए। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सांसद को अवगत करवाया कि जिले में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतों के अनुरूप विभिन्न सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।


सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। हिसार में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा 500 बैड का अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर वे लगातार आला अधिकारियों के संपर्क में है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि अस्पताल की स्थापना के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं तथा मानव संसाधन की जरूरतों के संबंध में अपनी तैयारी रखें। सांसद बृजेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन, वैक्सीन तथा उपचार की दवाओं को लेकर सभी प्रबंध पूरे रखें। यदि इन सब चीजों को लेकर कोई दिक्कत आती है तो उन्हें अविलंब इसकी जानकारी दी जाए, ताकि वे संबंधित उच्चाधिकारियों से तालमेल कर इनकी उपलब्धता को सुनिश्चित कर सकें।