मंडियों में फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी : उपायुक्त

April 22, 2021

मंडियों में फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी : उपायुक्त

बुधवार तक 3 लाख 47 हजार 281 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

उठान कार्यों मे ढिलाई करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

हिसार, 22 अप्रैल  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी बताया कि जिला में विभिन्न एजैंसियों द्वारा बुधवार तक 30 हजार 909 किसानों से 3 लाख 47 हजार 281 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। बुधवार को एक ही दिन में 30 हजार 110 मीट्रिक टन गेहंू की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर की गई। उन्होंने बताया कि जिला में गेहूं की कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 95 हजार 833 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 1 लाख 68 हजार 986 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 25 हजार 857 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 56 हजार 605 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।
उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में फसल खरीद उपरांत उठान के कार्यों में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के सभी उपमंडलाधीशों तथा एचसीएस अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट मैनेजर/नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विभिन्न शक्तियां प्रदान की गई हैं। नियुक्त किए गए अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी ठेकेदार खरीदी गई फसलों का उठान 48 घंटे की समयावधि में करेंगे।

ऐसा न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस देेते हुए जुर्माना किया जाएगा। यदि नोटिस देने की अवधि के उपरांत भी 24 घंटे में उठान नहीं हुआ तो ठेकेदार को दिए गए कार्य आदेश को सस्पैंड/टर्मिनेट या विड्रा कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नियुक्त किए गए अधिकारियों को यह शक्ति भी प्रदान की गई है कि वे तय की गई दरों या इससे कम की दरों पर दूसरे ट्रांसपोर्टर/ठेकेदार या एजेंसी को नियुक्त कर सकेंगे ताकि उठान कार्य प्रभावित न हो।
उपायुक्त ने फसल खरीद प्रक्रिया से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मंडियों में कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों व सावधानियों की पालना करें। उपायुक्त ने किसान व आढ़ती से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी किसान गेहूं की फसल को सुखाकर व साफ करके मंडियों में लाएं, ताकि फसल की बिक्री में कोई परेशानी न हो।