कोरोनाग्रस्त को डरने की नहीं, सचेत होने की आवश्यकता : बृजेंद्र सिंह

September 4, 2020

कोरोनाग्रस्त को डरने की नहीं, सचेत होने की आवश्यकता : बृजेंद्र सिंह

हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह ने उकलाना में सुनीं जनसमस्याएं

हिसार, 4 सितंबर रवि पथ :


हिसार संसदीय क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों में कोरोना के प्रति भय नहीं दिखता है, यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना ग्रस्त है तो उसे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सचेत रहने की आवश्यकता है।


सांसद बृजेंद्र सिंह ने यह बात आज उकलाना स्थित किसान विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने मौके पर ही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उकलाना सहित आसपास के क्षेत्रों से कई लोगों ने विश्राम गृह पहुंचकर सांसद से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याएं व परेशानियां बताईं। सांसद ने कहा कि आमजन की प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।


उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे कोरोना से बचकर रहें। इसके लिए उन्होंने दूसरों से पर्याप्त दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाकर रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर रखने तथा बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हिसार जिला ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कोरोना से मृत्युदर बहुत कम है। यदि हम इसे कम रखने में कामयाब रहते हैं तो जल्द ही इस बीमारी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए चिकित्सक की सलाह का दृढ़ता से पालन करें
सांसद ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों से छींक या खांसी के माध्यम से वातावरण में कोरोना वायरस फैलता है। इस दौरान यदि हम मास्क लगाए होंगे तो इससे बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने तक हमें इस बीमारी से स्वयं का व अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए।


पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनसेवा करते हुए अपने पहले कार्यकाल के पांच साल सफलतापूर्वक पूरे किए। इसी प्रकार दूसरा कार्यकाल भी सफलतापूर्वक पूरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नौकरियों के बाद अब जमीन की रजिस्ट्री व तबादलों की प्रक्रिया में पारदर्शिता लागू की है। हमारा प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों से आगे निकल रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, भाजपा की जिला महामंत्री आशा रानी खेदड़, रामफल नैन, दिलबाग सिंह व रेहड़ू, उदयवीर पूनिया, सतपाल शर्मा, सुभाष पूनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।