कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सर्दी के मौसम व त्यौहार सीजन में अतिरिक्त सावधानियां बरतें अधिकारी/कर्मचारी

October 12, 2020

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सर्दी के मौसम व त्यौहार सीजन में अतिरिक्त सावधानियां बरतें अधिकारी/कर्मचारी

हिसार, 12 अक्टूबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव और कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतने तथा कोविड से जुड़े विभिन्न दिशा-निर्देशों का अनुसरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने तथा किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने की अवस्था में तत्काल चिकित्सा सलाह ली जाए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव बारे अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे ठंड के मौसम और त्योहारों के मद्देनजर सभी जरूरी कदम उठाने सुनिश्चित करें। कोविड-19 के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। इस समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को नागरिकों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ सभी सावधानियां बरतने और इस लड़ाई को जीतने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीटीएम डॉ. अश्वीर नैन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सूरजभान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।