नलवा विधानसभा क्षेत्र में खुला पहला मॉडल संस्कृति सीनियर सैंकेडरी स्कूल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया उद्घाटन

October 12, 2020

नलवा विधानसभा क्षेत्र में खुला पहला मॉडल संस्कृति सीनियर सैंकेडरी स्कूल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया उद्घाटन

हिसार, 12 अक्टूबर रवि पथ :

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को भी निजी स्कूलों की तर्ज पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके। सरकार ने प्रदेश भर में 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल शुरू किए गए हैं, जिसके तहत बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाया जाएगा। वहीं ये स्कूल अग्रेंजी माध्यम होंगे तथा सीबीएससी बोर्ड से जुड़े होंगे। इस योजना के तहत जिले में 84 प्राइमरी स्कूल व 12 सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जा रहे हैं।
नलवा गांव में पहले मॉडल संस्कृति स्कूल का शुभांरभ करते हुए डिप्टी रणबीर गंगवा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र में सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल खुलने से गरीब परिवार के बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तरह ही अग्रेंजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उन्हें यहां हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में अनेक पहल की हंै। इसके साथ ही प्रदेश की सरकारी नौकरियों में पूर्ण पारदर्शिता बरते जाने से होनहार युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मैरिट के आधार पर नौकरियां देकर एक नये युग का सूत्रपात किया है। इसी लक्ष्य के मद्देनजर मॉडल संस्कृति स्कूल वंचित व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि न केवल शिक्षा बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में सरकार सुधार कर रही है। गावों में रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि नलवा में पंचायत भवन के लिए 18 लाख 40 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है। जल्द ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।
नलवा गांव में सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल खुलने से छात्राएं व ग्रामीण काफी खुश नजर आए। छात्राओं ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे निजी स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर पा रही थी लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने से गरीब परिवार के बच्चें अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर भविष्य को उज्जवल बना सकती है। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया। इसके अलावा गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने भी मॉडल स्कूल खुलने पर खुशी जताई और सरकार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चैयरमेन सतबीर वर्मा, सरपंच कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, डीईईओ धनपत सिंह, स्कूल प्राचार्य सुनीता, मंडल अध्यक्ष बलजीत सिंह, रामदेव आर्य, कमल कौशिक, राजेंद्र सांगवान, विरेंद्र राणा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।