कोरोना संकट काल में लगातार फ्रंट लाइन पर काम कर रहे गैस एजेंसी संचालकों व कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

June 6, 2021

कोरोना संकट काल में लगातार फ्रंट लाइन पर काम कर रहे गैस एजेंसी संचालकों व कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

31 एजेंसीज के 300 लोगों ने लगवाई वैक्सीन 

जिला प्रशासन, गैस एजेंसी एसोसिएशन व ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन (एनडब्ल्यूआर) के तत्वावधान में लगाया गया वैक्सिनेशन कैंप

गैस एजेंसी एसोसिएशन व ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन (एनडब्ल्यूआर) ने जताया जिला उपायुक्त का आभार 

भारत पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल के अधिकारी रहेंगे वेक्सीनेशन कैंप में उपस्थित 

हिसार 6 जून  रवि पथ  :

कोरोना संकटकाल के दौरान फ्रंटलाइन पर काम कर रहे गैस एजेंसी संचालक व उनके कर्मचारियों के लिए आज मॉडल टाऊन स्थित जे.पी. गैस एजेंसी पर वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में मुकुल जैन असिस्टेंड मैनेजर भारत पेट्रोलियम व परषोत्तम शर्मा असिस्टेंट मैनेजर सेल्स इंडियन ऑयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैंप में मौजूद गैस एजेंसी एसोसिएशन के जिला प्रधान व ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूर (एनडब्ल्यूआर) के प्रदेशाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में डॉ. योगेश दिनोदिया व उनकी टीम ने वैक्सीन लगाई। इस शिविर में 31 गैस एजेंसियों के लगभग 300 डिस्ट्रीब्यूटर व कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई। सतेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल में पिछले वर्ष और इस वर्ष भी गैस एजेंसी वितरकों ने पूरी निष्ठा से कार्य किया और लॉकडाऊन व संकटकाल के दौरान घर-घर बिना रुके, बिना थके गैस पहुंचाने का काम किया वह भी बिना किसी देरी व ओवरचार्ज के।

उन्होंने एसोसिएशन व फैडरेशन की तरफ से जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कोरोना फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे एजेंसी संचालकों व कर्मचारियों के लिए इस शिविर का आयोजन करवाया। उन्होंने डॉ. योगेश दिनोदिया व उनकी टीम का भी आभार जताया। शिविर में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त डॉ. प्रिंयका से सोनी के समक्ष पूरे कोरोना संकटकाल में अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने वाले गैस एजेंसी संचालकों व उसके कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप की मांग उठाई थी जिस पर जिला प्रशासन के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में मुख्य रूप से विक्रम , विशाल , संदीप जिंदल, सतपाल ठाकुर, सचिन, ललिता टोंक, अनिल कुमार, सुभाष बिश्नोई, महाबीर प्रसाद व सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।