कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मेडिकल किट- खोवाल

June 6, 2021

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मेडिकल किट- खोवाल

विभिन्न गांवों मे मेडिकल किट का किया वितरण

हिसार, 06 जून  रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सैनेटाइजर एवं मेडिकल किट वितरण अभियान के तहत रविवार को विभिन्न गांवों में मेडिकल किट वितरित की गई। इसके तहत ढाणी गारण, ढाणी खान बहादुर, ढाणी मिरदाद व पंघाल में जरूरतमंद परिवारों को मेडिकल किट भेंट करते हुए उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रोत्साहित किया गया।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भले ही कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन विशेषज्ञ यह भी अंदेशा जता रहे हैं कि अगर हमने सावधानियां नहीं बरती तो कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी जो पिछली दोनों लहरों से ज्यादा खतरनाक होगी। इसलिए हर ग्रामीण को पहले की तुलना में ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। इसके लिए उन्हें दो गज की दूरी, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि को अपनी आदतों में शुमार करते हुए इस महामारी को मात देनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार हर कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के साथ खड़ा है और इस महामारी से बचाने में उनकी हरसंभव सहायता कर रहा है।


– हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मेडिकल किट
ग्रामीणों को मेडिकल किट वितरित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा का प्रयास है कि हर जरूरतमंद परिवार तक मेडिकल किट पहुंचे। इस मेडिकल किट में बीमारी से लडऩे, सहन करने व बचाव रखने की दवा शामिल की गई है। यह विशेष तौर पर ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जो किसी न किसी रूप से कोरोना से प्रभावित रहे हैं या संक्रमित हो सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की इस मुहिम को सफल बनाएं और ऐसे व्यक्ति को चिह्नित करें ताकि उनतक मेडिकल किट पहुंचाई जा सके।
– ये रहे उपस्थित
इस अभियान के दौरान प्रमोद सिवाच, शैलेश वर्मा, चंद्रहर्ष, हरिकृष्ण, विरेंद्र सेलवाल, साहिल लाडुना, ढाणी गारण की सरपंच विद्यावती, ढाणी खान बहादुर की सरपंच मनजीत देवी, ढाणी मीरदाद के सरपंच रामनिवास पवार, पंघाल की सरपंच सीमा देवी, सूरत सिंह बासनीवाल, बगड़ावत सिंह, फतेह सिंह टाक, भीम सिंह, सूरजमल खोवाल, संदीप टाक, विकास टाक, शीशपाल, रामनिवास घोड़ेला, वेदप्रकाश, शेर सिंह, वजीर सिंह, देशराज, हल्दीराम, फतेहसिंह, जोगीराम, भगवानदास, लेखराम, महेंद्र सिंह, मांगेराम, कृष्ण कुमार, संतलाल, विकास, विजेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, सुखवीर सिहाग, भागराम, बुधराम, महाबीर, पवन कुमार, सत्यवान, मूसा नाई और रामनविास खोवाल सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।