नारनौंद  के खेड़ी चौपटा में मुख्यमंत्री ने विजय संकल्प रैली को किया संबोधित

April 14, 2019

नारनौंद  के खेड़ी चौपटा में मुख्यमंत्री ने विजय संकल्प रैली को किया संबोधित

पक्के मकान बनाने के नाम पर जुटाई भीड़

रवि पथ ब्यूरो खेड़ी चौपटा, नारनौंद(हिसार)

नारनौंद के खेड़ी चोपटा में आयोजित हुई विजय संकल्प रैली
मुख्यमंत्री मनोहरलाल, वित्त मंत्री केप्टन अभिमन्यु, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, विधायक प्रेमलता, विधायक कमल गुप्ता, रणबीर गंगवा व सुरेंद्र पुनिया सहित अनेक नेता पहुंचे रैली में
रैली में पहुंचे सीएम सहित सभी नेताओं ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित

नारनौंद इलाके का जितना विकास साढ़े 4 साल में हुआ है उतना विकास पिछले 48 साल में नहीं हुआ है – मनोहरलाल खट्टर
दुनिया का सबसे बड़ा देश भारत है जिसके 85 करोड़ लोग अपने नेता को चुनते है – मनोहरलाल
जिस प्रकार बिलोनी में से दूध निकलता है उसी प्रकार चुनाव के बाद देश का नेता निकलता है – मनोहरलाल
देश की जनता ने अब मन बना रखा है कि दोबारा फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने चाहिए – मनोहरलाल
कांग्रेस देश के सैनिकों की ताकत को कम करना चाहती है लेकिन मोदी किसी भी हाल में सैनिकों का मनोबल कम नहीं होने देंगे – मनोहरलाल
बड़े बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष जो मोदी से हाथ मिलाते है उसकी वजह यही है कि पूरे देश की जनता उनके साथ है – मनोहरलाल
जब जब विपक्ष ने मोदी का मजाक उड़ाया है तब तब उन्होंने मार खाई है – मनोहरलाल
चौकीदार की भावना का जो मजाक विपक्ष ने उड़ाया है उसका बदला इस चुनाव में लेना है – मनोहरलाल
एक बहुत ही काबिल अफसर हिसार को उम्मीदवार के रूप में मिले है, हम 10 की 10 सीटें मोदी की झोली में डालेंगे – मनोहरलाल
जो गलती पिछली बार पार्टी ने बिश्नोई को टिकट देकर की थी उसको अबकी बार बृजेन्द्र को जीताकर सुधारना है – मनोहरलाल
23 मई कांग्रेस गई – सीएम

प्रजातांत्रिक व्यवस्था को अगर साफ सुथरा रखना है तो परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना होगा – चौधरी बीरेंद्र सिंह
परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए में आज अमित शाह को अपना इस्तीफा देकर आया हु – बीरेंद्र सिंह
मेने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है राजनीति से नहीं – बीरेंद्र सिंह
हम दोबारा से नरेंद्र मोदी को ताकत देंगे ताकि दोबारा से देश और मजबूत हो सके – बीरेंद्र
में शुरू में सोचता था कि मुख्यमंत्री चलेंगे या नही लेकिन जितने झटके इन्होंने इतने थोड़े समय मे देने सीखे है उतने मेने 40 साल में भी नहीं सीखे – बीरेंद्र सिंह
आने वाले समय मे हरियाणा में भी दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी – बीरेंद्र सिंह
राहुल गांधी को याद ही नहीं रहता कि कितने पैसे जनता के माफ करने है – बीरेंद्र सिंह
प्रधानमंत्री ने जो गौरव इस देश को दिया है वो फर्ज जनता ने निभाना है – बीरेंद्र सिंह

23 मई को चुनाव का परिणाम आएगा और बृजेन्द्र सिंह हिसार के सांसद होंगे : केप्टन अभिमन्यु
विपक्ष के साथियों को अब पर्चा भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि दोबारा फिर बीजेपी की सरकार बनेगी – केप्टन
पिछली बार हमने हिसार की सीट अपने आप को बड़ा नेता समझने वाले नेता को दी थी लेकिन इस बार पिछली बार की चूक को भुलाकर हिसार की सीट भी बीजेपी की झोली में जनता डालेगी – केप्टन
हिसार से जो सांसद बने उनको भी अब बैसाखी का सहारा लेना पड़ गया है – केप्टन
योग्यता व मेरिट के आधार पर युवाओं को रोजगार सिर्फ बीजेपी ने दिया है – केप्टन
मुझे खजाने का चौकीदार बनाया है और मेरे पास पूरा हिसाब है – केप्टन
बृजेन्द्र सिंह ने अपनी मेहनत से ऊंचाइयों को छुआ ओर जनता की सेवा की है – केप्टन
खेड़ी चोपटा अब गांव नहीं बल्कि शहर का रूप धारण कर चुका है

जिस प्रकार सच्चा सुचा इतिहास चौधरी बीरेंद्र सिंह का रहा है उसी तरह का इतिहास बृजेन्द्र सिंह का रहा है – सुभाष बराला
हिसार को एक ऐसा उम्मीदवार मिला है जो सबसे अच्छा कार्य करके दिखाएगा – बराला
जो पार्टी सेना से सबूत मांगती है उससे घटिया कोई नहीं हो सकता – बराला
कांग्रेस पार्टी के लोगों ने डरते डरते 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है लेकिन हमने विकास के बलबूते सबसे नाम घोषित किए है – बराला
जिसने दिल्ली की जनता व पंजाब को बेवकूफ बनाया उनका साथ जेजेपी ले रही है – बराला

प्रेमलता ने बृजेन्द्र को टिकट देने पर किया बीजेपी का धन्यवाद
प्रेमलता बोली – बृजेन्द्र से अच्छा नेता नहीं मिल सकता हिसार को
प्रशासनिक अधिकारी रहे बृजेन्द्र अच्छे तरीके से करवाएंगे जनता के कार्य : प्रेमलता
कोई नेता नहीं देता इस्तीफा लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इस्तीफे की पेशकस करके जनता का हितेषी होने का परिचय दिया – प्रेमलता

राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस को बताया प्रदेश को पीछे धकेलने वाली
जातपात से ऊपर उठकर जनता करे वोट – वत्स
मोदीजी जो भी काम कर रहे है वो सब देशहित में कर रहे है –
जात पात व भेदभाव से ऊपर उठकर नोकरी देने में जो मजा आता है वो बिल्कुल अलग ही है – वत्स
जो कार्य इस सरकार के दौरान प्रदेश में हुए है वैसे काम कभी नहीं हुए – वत्स

*चुनाव के बाद मकान बनाने के नाम पर जुटाई भीड़*
हल्का नारनौंद के खेड़ी चौपटा में आयोजित विजय संकल्प रैली में भीड़ लालच के बलबूते पर जुटाई गई। जिसका खुलासा मुख्यमंत्री के भाषण के बाद उपस्थित स्वयं महिलाओं ने किया। महिलाओं का कहना था कि उन्हें चुनाव के बाद पक्के मकान बनाकर देने का वादा किया गया। जिसके लिए वह रैली में पहुंची है। महिलाओं का कहना था कि उनके पास मकान नहीं है और है भी तो कच्चे मकान है । लेकिन रैली में उन्हें यह कहकर बुलाया गया है कि चुनाव के बाद उनके मकान पक्के बना दी जाएंगे।