शैलजा के सिरसा से चुनाव लड़ने की आहट ने फुलाई तंवर और उसके समर्थकों की सांसे

April 16, 2024

शैलजा के सिरसा से चुनाव लड़ने की आहट ने फुलाई तंवर और उसके समर्थकों की सांसे

सिरसा रवि पथ न्यूज :

भाजपा ने बहुत समय पहले ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए। इसका कितना फायदा या नुकसान बीजेपी को होगा यह तो आंकलन का विषय रहेगा ही, परंतु कहीं ना कहीं हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में अकेले दौड़ रहे भाजपा के प्रत्याशियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें जरूर दिखाई देती हैं। सिरसा लोकसभा सीट पर तरोताजा भाजपा में शामिल हुए अशोक तंवर को भाजपा ने टिकट थमा दी और मैदान में दौड़ने के लिए छोड़ दिया। ऐसे में एक ओर जहां अशोक तंवर को लोकसभा क्षेत्र में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब सिरसा लोकसभा से कुमारी शैलजा के चुनाव लड़ने की आहट ने अशोक तंवर और उनके समर्थकों की सांसे फुला दी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सिरसा लोकसभा में कुमारी शैलजा की टिकट दिए जाने की चर्चाएं चरम पर रही है और अब यह माना जा रहा है कि सिरसा से कुमारी शैलजा ही कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी होगी। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से लगातार इस तरह की बातें सामने आ रही थी कि अगर कांग्रेस पार्टी से कुमारी शैलजा चुनाव लड़ती हैं तो वह मजबूत ही नहीं बल्कि जिताऊ उम्मीदवार साबित हो सकती हैं। अब सभी अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से कुमारी शैलजा का नाम तय माना जा रहा है। ऐसे में भाजपा में नए-नए शामिल हुए अशोक तंवर एवं उनके समर्थकों की सांस अटक सी गई है।

Tags: , , , ,