गांव मेहूवाला व भट्टू कलां के बीच ट्रेन की चपेट में आए दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल

January 16, 2022

गांव मेहूवाला व भट्टू कलां के बीच ट्रेन की चपेट में आए दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल

रवि पथ न्यूज़ :

गांव मेंहुवाला व भट्टू कलां के बीच बठिंडा से चलकर रेवाड़ी को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी की चपेट में आने से शनिवार रात्रि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों युवकों को ट्रेन की सहायता से भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर लाया गया। जहां से उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भट्टू कलां पहुंचाया। जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि करीब 8:00 बजे बठिंडा से चलकर रेवाड़ी को जाने वाली ट्रेन मेहुवाला से भट्टूकलां के बीच पंहुची तो दो युवक फतेहाबाद ब्रांच नहर पुल के पास इस ट्रेन की चपेट में आ गए। जहां पर रेलवे लाइन के पास एक मोटरसाइकिल भी खड़ा था। ट्रेन के ड्राइवर ने दोनों युवकों को पटरियों के बीच लेटा देख तुरंत ट्रेन को रोका । इन दोनों घायल युवकों को ट्रेन की ही सहायता से भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पंहुची एंबुलेंस की सहायता से उन्हें भट्टूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। रेलवे पुलिस आदमपुर के एस आई जगदीश ने बताया कि युवकों की पहचान मुकेश व सोहनलाल निवासी हजीरा जिला सिरसा के रूप में हुई है दोनों चचेरे भाई है दोनों का अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा है।