सिविल सेवा फुटबाल, चैस, क्रिकेट व कैरम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का चयन 4 मार्च को

March 2, 2022

सिविल सेवा फुटबाल, चैस, क्रिकेट व कैरम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का चयन 4 मार्च को

हिसार, 02 मार्च रवि पथ :

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबाल, चैस, क्रिकेट व कैरम प्रतियोगिता 2021-22 महिला/पुरुष में प्रतिभागिता करने वाले खिलाडियों का चयन 4 मार्च को निर्धारित स्टेडियमों में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा 4 मार्च को फुटबाल व चैस प्रतियोगिता का ट्रायल कर्ण स्टेडियम करनाल तथा क्रिकेट व कैरम प्रतियोगिता का ट्रायल ताउ देवीलाल खेल परिसर पंचकुला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतिभागिता मे भाग लेने वाले इच्छुक खिलाडी निर्धारित तिथि को पुरुष/महिला वर्ग प्रात: 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए/डीए अपने विभाग से लेंगे। संबंधित कर्मचारी/अधिकारी का अपने विभाग/कार्यालय से अमुक विभाग/कार्यालय के कर्मचारी/अधिकारी होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य हैं। खेल विभाग द्वारा चयनित खिलाडियो को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू 1500 रुपये प्रति खिलाड़ी की दर से खेल किट प्रदान की जाएगी। सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबन्धित जानकारी http://dopt.gov.in वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।