अवैध माइनिंग कर पत्थर चोरी मामले को लेकर सीएम फ्लाइंग व माइनिंग विभाग की छापेमारी

July 30, 2021

अवैध माइनिंग कर पत्थर चोरी मामले को लेकर सीएम फ्लाइंग व माइनिंग विभाग की छापेमारी

माइनिंग विभाग ने दो नामजद व्यक्तियो के खिलाफ दी शिकायत पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

निजामपुर, रवि पथ :

नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के बायल व पांचनौता पहाड़ी में चल रहे अवैध पत्थर माइनिंग की शिकायत को देखते हुए सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी, माइनिंग विभाग नारनौल ने स्थानीय पुलिस की सहायता से बायल क्षेत्र मे छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान टीम को डाई सौ टन के करीब अवैध पत्थर मिले हैं जिसको लेकर सीएम फ्लाइंग सब इंस्पेक्टर रामफल की रेखदेख में माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार के द्वारा निजामपुर पुलिस को शिकायत देते हुए दो व्यक्तियों श्यामसुंदर व सुरेंद्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से सीआईडी डीएसपी देवेंद्र व डिस्टिक इंस्पेक्टर के द्वारा अपने विभाग के जरिए सूचनार्थ के आधार पर बायल क्षेत्र में अवैध माइनिंग करते हुए अवैध पत्थरो का स्टॉक की जानकारी मिल रही थी। जिसको लेकर गुप्तचर विभाग के द्वारा इसकी जानकारी सीएम फ्लाइंग व माइनिंग विभाग को दी गई।

सूचना मिलने के उपरांत सीएम फ्लाइंग व माइनिंग विभाग के अधिकारियों की सूझबूझ के साथ एक टीम तैयार की गई। जहां शुक्रवार को सुबह 10 से सांय 3 तक टीम  के द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया। जंहा बायल में एक पेट्रोल पंप के नजदीक करीब ढाई सौ टन के लगभग अवैध पत्थर होने की सूचना विभाग को मिली। विभाग के द्वारा छापेमारी करते हुए इसकी जानकारी जुटाई गई। मामले को लेकर स्टॉक की टीम के द्वारा फोटोग्राफी व वीडियो बनाई गई। साथ ही इस मामले में सीएम फ्लाइंग सब इंस्पेक्टर रामफल व माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार के द्वारा निजामपुर चौकी प्रभारी को श्यामसुंदर व सुरेंद्र नाम के दो लोगो के खिलाफ शिकायत दी है। जहां टीम के दी गई शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस के द्वारा दो नामजद श्यामसुंदर व सुरेंद्र दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस विषय में जब निजामपुर चौकी प्रभारी महावीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की सीएम फ्लाइंग व माइनिंग विभाग के द्वारा बायल क्षेत्र में छापेमारी की गई थी। जहां अवैध पत्थरों के स्टॉप को लेकर दो अलग-अलग नामजद व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत मिली है। जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही आगामी कार्रवाई भी जारी है।